महज कुछ घंटों के भीतर दोनों बालकों को खोजकर किया गया परिजनों के सुपुर्द…
घर से 20 किलोमीटर दूर बरगढ़ मेला देखने निकले थे दोनों बालक, सरवानी के पास मिले…
परिजन लिए राहत की सांस,चौकी प्रभारी किए बच्चों को परिजनों के सुपुर्द…
मुकेश लहरें@खरसिया । कल रात्रि करीब 11:30 बजे चौकी प्रभारी खरसिया अपने स्टाफ को रात्रि गश्त तथा प्रथम सावन सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों में व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाया जा रहा था । इसी दरमियान चंदन तालाब पार खरसिया में रहने वाली महिला श्रीमती बबीता निषाद पति छोटेलाल उत्र 30 वर्ष मोहल्ले के एक बालक के साथ चौकी आकर बताई कि उसका लड़का अभय केंवट (उम्र 10 साल) और मोहल्ले का राहुल चौहान उर्फ कोंदा (उम्र 8 साल) शाम से घर, मोहल्ले में नहीं दिख रहे हैं । महिला बताई कि राहुल और अभय के साथ उनके हमउम्र का एक और बालक साथ था जो उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा गुपचुप खिलाने साथ ले जाना बताया ।
इस बात की जानकारी पर पूरा स्टाफ सख्ते में आ गए । चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, चौकी में उपस्थित सारे स्टाफ को गुम बालकों की पतासाजी में लगाए । चौकी से 4 प्रधान आरक्षकों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया । करीब 1 घंटे के भीतर रात्रि करीब 1:00 बजे दोनों बालक खरसिया से 20 km दूर ग्राम सरवानी के पास पुलिस टीम को मिले । बालकों को चौकी लाया गया जो बताए कि स्थानीय बरगढ़ मेला देखने दोनों शाम को साथ निकले, थोड़ी दूर तक उन्हें लिफ्ट मिला फिर पैदल बरगढ़ गए थे । बालकों को चौकी प्रभारी खरसिया समझाये कि बगैर परिजनों को बताएं कहीं नहीं जायें और बालकों को परिजनों के सुपुर्द किये । बच्चों के मिल जाने से परिजन राहत की सांस लिए और पूरे खरसिया चौकी स्टाफ को साधुवाद दिए । मामले में किसी प्रकार का अपराध का घटित होना नहीं पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है ।