शहर के कलाकार दिलीप षडंगी और विजय शर्मा बने नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर..गीत संगीत के माध्यम से देंगे स्वच्छता का संदेश

रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए शहर के 2 नामचिन्ह कलाकार दिलीप षड़ंगी और विजय शर्मा समेत समाज सेवियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है जो स्वच्छता के लिये शहरवासियों को जागरूक करेंगे। छतीसगढ़ राज्य समेत पूरे देश मे स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है और आम जनमानस में साफ सफाई,पर्यावरण जनजागरूकता हेतु आयोजन किये जा रहे है,और राज्य के नगरीय निकायों में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जा रहे है उसी तारतम्य में रायगढ़ नगर निगम द्वारा भी शहर के 2 नामचिन्ह कलाकार दिलीप षड़ंगी और विजय शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया जो अपने कला के माध्यम से स्वच्छता जनजागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करेंगे। गायक कलाकार दिलीप षड़ंगी और विजय शर्मा ने रायगढ़ नगर निगम को आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता थीम का प्रचार प्रसार करेगे वैसे भी स्वच्छ और स्वस्थ शरीर मे ही ईश्वर का वास होता है गीत संगीत के माध्यम और सभी के सहयोग से इस अभियान को जरूर सफल बनायेगे।




