रायगढ़। नगर के बोईरदादर निवासी,जिले के सेवानिबृत्त कृषि अधिकारी एवं जिला रेडक्रॉस मेडिकल प्रबंधक मुकेश शर्मा के पिता एस.पी.शर्मा का बीती रात दुखद निधन हो गया।वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
ज्ञात हो कि एस. पी. शर्मा रिटायर्ड सहायक संचालक कृषि विभाग का रात्रि 2:45 में निधन हुआ,सन 2006 में रिटायर होकर उन्होंने अपनी सेवा रायगढ़ में सन 1973 में कृषि उपज मंडी रायगढ़ से शुरुवात कलेक्टर वासवान के साथ की।
उसके बाद अंबिकापुर,सीतापुर,में भी अपनी सेवाएं दी पुनः 1987 में रायगढ़ में बीज निगम में अपनी सेवा के साथ साथ स्वैलकन्जर्वेसन,सहायक संचालक कृषि के रूप में अपनी सेवाएं दिए ।
कलेक्टर जयदीपगोविंद,सुबोध सिंह,आर. एस. विश्वकर्मा के बेहद विश्वसनीय नौकरी में कार्य के प्रति बेहद सजग और ईमानदार रहे,सामजिक धार्मिक व्यक्ति के रूप में बेहद सरल स्वभाव के धनि व्यक्तित्व अपने पीछे दो पुत्री एक पुत्र को छोड़ गए।उनके निधन से जहां समूचे अंचल मे शोक की लहर है वहीं इस अपूर्णीय छति से परिवारजन रिस्तेदार एवम शहरवासी बेहद उद्वेलित है।उनकी अन्तिमयात्रा गुरुवार को 12 बजे निकाली गई जिसमें परिवार,रिस्तेदार, हितैषी एवम प्रबुद्धजन शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किये।