जिला परिक्रमा

कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में धारा 144 लागू

कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में धारा 144 लागू
जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी

क्या है धारा-144 और कब लगाई जाती है?

  1. सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। किसी तरह के सुरक्षा संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है। यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।
  2. कब तक लग सकती है धारा-144?
    धारा-144 को 2 महीने से ज्यादा समय तक नहीं लगाया जा सकता है। अगर राज्य सरकार को लगता है कि इंसानी जीवन को खतरा टालने या फिर किसी दंगे को टालने के लिए इसकी जरूरत है तो इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस स्थिति में भी धारा-144 लगने की शुरुआती तारीख से छह महीने से ज्यादा समय तक इसे नहीं लगाया जा सकता है।
  3. सजा का प्रावधान
    गैर कानूनी तरीके से जमा होने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है।
  4. धारा-144 और कर्फ्यू के बीच फर्क
    ध्यान रहे कि सेक्शन 144 और कर्फ्यू एक चीज नहीं है। कर्फ्यू बहुत ही खराब हालत में लगाया जाता है। उस स्थिति में लोगों को एक खास समय या अवधि तक अपने घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया जाता है।
  5. मार्केट, स्कूल, कॉलेज आधि को बंद करने का आदेश दिया जाता है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की अनुमति दी जाती है। इस दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहती है।

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए रायगढ़ जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्यस्थल क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है।
संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र रायगढ़ के लिए एसडीएम रायगढ़ आशीष कुमार देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोम एवं नायब तहसीलदार सुश्री रूचिका अग्रवाल, चक्रधर थाना क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैंकरा एवं ना.तहसीलदार लीलाधर चंद्रा, कोतरा रोड थाना क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे नायब तहसीलदार आयुष तिवारी तथा जूटमिल चौकी क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे की ड्यूटी लगाई गई है।
पुसौर थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री माया अंचल एवं ना.तहसीलदार पुष्पेन्द्र कुमार राज, संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र घरघोड़ा में एसडीएम अशोक कुमार मार्बल, घरघोड़ा थाना क्षेत्र में तहसीलदार आशीष कुमार सक्सेना, पुलिस चौकी पूंजीपथरा क्षेत्र में नायब तहसीलदार हितेश कुमार साहू, तमनार थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार टी.आर.कश्यप, संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र धरमजयगढ़ में एसडीएम नंदकुमार चौबे, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री नीतू भगत, कापू थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार फागुलाल सिदार, संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र लैलूंगा में एसडीएम अभिषेक कुमार गुप्ता, लैलूंगा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार अनुज कुमार पटेल, खरसिया थाना क्षेत्र एवं संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र खरसिया के लिए एसडीएम गिरीश कुमार रामटेके, भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में तहसीलदार श्रीमती अवंति गुप्ता, छाल थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार अरपन कुमार कुर्रे, संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र सारंगढ़ के लिए एसडीएम चंद्रकांत वर्मा, सारंगढ़ थाना क्षेत्र में तहसीलदार जगतराम शतरंज, सरिया थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार बंदेराम भगत, कोसीर थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का, बरमकेला थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार राकेश वर्मा एवं डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री प्रेमा किस्पोट्टा की ड्यूटी लगाई गई है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!