सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का हुआ आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम – विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में डॉ.
सुरेश राठिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने शुरुआत की।

आपको बता दें की अंधत्व मिटाने के लिए छेड़े गए, इस अभियान के पहले दिन ही 132 लोगों की न केवल आंख जांच की गई, बल्कि उन्हें चश्मा भी वितरण किया गया। 15 मार्च तक चलने वाले गलाकोमा सप्ताह में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होने की
संभावना है। जिसको देखते हुए सप्ताह भर डॉक्टरों की टीम को नियमित रूप से जांच करने के आदेश दिए गए है। आज विश्व ग्लोकोमा सप्ताह के
पहले दिन बीएमओ डॉ. सुरेश राठिया, रामजी लाल पटेल (ओएओ), आशा लकड़ा (ओएओ), देव नारायण बघेल (ओएओ), केसी पटेल (एच ए), पदमा खेस (बीईटीओ) समेत समस्त स्वाथकर्मी शामिल थे।




