नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बजरंग सपोसवाल की माताजी एवं स्व. लाला राम जी सपोसवाल की धर्मपत्नी नान्हीं देवी का 90 वर्ष की आयु में दुखद निधन

नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बजरंग सपोसवाल की माताजी एवं स्व. लाला राम जी सपोसवाल की धर्मपत्नी नान्हीं देवी का 90 वर्ष की आयु में दुखद निधन

विकास ज्योति अग्रवाल @खरसिया ✍- नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बजरंग सपोसवाल की माताजी एवमं स्व. लाला राम जी सपोसवाल की धर्मपत्नी नान्हीं देवी का 90 वर्ष की आयु में दुखद निधन आज सोमवार को हो गया, जिनकी गोलोक गमन यात्रा सोमवार शाम 4 बजे सुभाष चौक पोस्ट ऑफ़िस रोड स्थित निवास से निकलकर मौहापाली रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया । ये बजरंग अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल एवं राजू अग्रवाल सपोसवाल की माताजी थीं। पूजा पाठ में अग्रसर रहने वाली काफी धर्मपरायण महिला थी इनके निधन से नगर में शोक की लहर है। मारवाड़ी युवा मंच लायंस क्लब रोटरी क्लब प्रेस क्लब अग्रवाल युवा सम्मेलन गायत्री मंदिर ट्रस्ट सहित नगरवासियो ने नान्हीं देवी के निधन पर गहन दुख व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना की है भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान कर इनकी आत्मा को अपने चरणों मे जगह प्रदान करें …




