
खरसिया । खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायतों मे मितानिनों का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत तेलिकोट, पतरापाली, सरवानी, बरगढ, छोटे देवगांव, बोतल्दा, लोधिया, ढिमानी मे मितानिनों को फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित करने के साथ साथ मितानिनों का हौसला अफजाई किया गया।
इसी तारतम्य में आज मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत तेलिकोट में भी कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां मितानिनों को उनके कार्यों के प्रोत्साहन हेतु, साल श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर गांव के बीडीसी ने मितानिनो के सम्मान में कहा की हमारे मानव समाज में मितानिनो की अहम भूमिका है, ग्रामीण स्तर पर दवाई वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अभी कोरोना संक्रमण काल में भी हाथ धुलाई कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यों में इनकी अहम भूमिका रहती है।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र चौहान, ग्राम सचिव बसंत भारद्वाज, वार्ड पंच प्रतिनिधि दिलीप महिष, अरुण कुर्रे, मितानिन कांति बरेठ, शकुन्तला यादव, झुलबाई यादव, रथबई महंत, गोमती यादव, रीना महंत एवं एमटी भगवती यादव, प्रेम लता बी.सी. एवं संजू महंत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम के सम्मानीय नागरिक उपस्थित थे।










