कुनकुनी में होने वाले जनसुनवाई पर रोक लगाने सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण… कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर आर. ए. कुरुवंशी को सौंपे ज्ञापन
मेसर्स सार स्टील एंड पावर प्लांट प्रा लिमिटेड ने ग्राम-कुनकुनी,भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 14.09.2006 के अनुसार,स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई दिनांक 03.06:2022 दिन शुक्रवार, समय प्रातः 11:00 बजे स्थान परियोजना स्थल, ग्राम कुनकुनी
खरसिया/ रायगढ़। ग्राम पंचायत कुनकुनी में जून माह में सार कंपनी की जनसुनवाई होने वाली है, जिस पर रोक लगाने क्षेत्र विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, पर्यावरण व अन्य संगठन लगातार ज्ञापन आवेदन दे रहे हैं।
वही अब ग्राम कुनकुनी सहित प्रभावित होने वाले आसपास के ग्रामीण भी अब इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जो आज सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट गेट के सामने से नारा लगाते हुए, परिसर तक पहुंचे। जहां कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर आर. ए. कुरुवंशी को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 1 जून 2022 और 3 जून 2022 को खरसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत कुनकुनी में होने वाले कंपनी स्थापित एवं जनसुनवाई पर रोक लगाया जाए क्योंकि हमारे आस पास बहुत सारे कंपनियां होने के कारण वायु बहुत ज्यादा प्रदूषित हो गया है। ग्राम कुनकुनी में जब से वेदांता कोल वाशरी साइडिंग स्थापित हुआ है, ग्राम एवं पूरे क्षेत्र में कोयले के छोटे-छोटे कण उड़ते रहते हैं। जो वायु में मिलकर हमारे सांस के माध्यम से फेफड़ों में जमा हो रहा है और कई प्रकार की बीमारियों को जन्म दे रहा है। स्थानीय आम नागरिक अस्थमा, सिरिकोस आंख की रोशनी कमजोर होना, चर्म रोग खुजली कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
साथ ही कोयले के कण ग्राम वासियों के घर एवं खेतों पर परत जमता जा रहा है जिस कारण आसपास के जंगल एवं भूमि की उर्वराकता समाप्त होती जा रही है। एन एच 49 मुख्य नेशनल हाईवे से कंपनी जुड़े होने के कारण यातायात में भी लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानियां होती है, जिस कारण आए दिन दुर्घटना होते रहता है।
कोयले के छोटे-छोटे कणों से कुनकुनी एवं आस-पास के गांव चपले, बड़े डुमरपाली रानीसागर नवागांव बसनाझर, पामगढ़, दर्रामुडा, रजघटा, पूरे क्षेत्र में भी पूरा अंधेरा छा जाता है और आए दिन हफ्ते महीने में लगातार एक्सीडेंट हो रहे है। यदि आयरन और बेनिफिकेशन सार प्लांट खुलता है तो पूरा क्षेत्रवासी बीमारियों से और भी बहुत ज्यादा ग्रसित होंगे प्रदूषण बहुत तेजी से फैलेगा जिस कारण हम पूरे ग्राम वासी कंपनी स्थापित एवं जनसुनवाई पर रोक लगाने की मांग करते हैं।
इस आयरन और बेनिफिकेशन सार कंपनी स्थापित जनसुनवाई पर रोक लगाने की कृपा करें।
यदि कंपनी लगाने हेतु लोक सुनवाई को तत्काल रोकने की कार्यवाही नहीं हुई कंपनी स्थापित हेतु जन सुनवाई होती है और इस बीच कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो यह पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी।
मेसर्स सार स्टील एंड पावर प्लांट प्रा लिमिटेड ने ग्राम-कुनकुनी,भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 14.09.2006 के अनुसार,स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई दिनांक 03.06:2022 दिन शुक्रवार, समय प्रातः 11:00 बजे स्थान परियोजना स्थल, ग्राम कुनकुनी
डायरेक्टर,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली 110003
एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अरण्य भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर,जिला-रायपुर (छ.ग.)
सदस्य सचिव,छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल,
पर्यावास भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19,नवा रायपुर, अटल नगर, जिला – रायपुर (छ.ग.)
कलेक्टर,जिला – रायगढ़
मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत, रायगढ़
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)खरसिया, जिला रायगढ (छ.ग.)
मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत, खरसिया, जिला – रायगढ़ (छ.ग.)
मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जिला – रायगढ़ (छ.ग.)
सरपंच / सचिव, कार्यालय ग्राम पंचायत खैरपाली, कुनकुनी, पामगढ़, नवागांव, बड़े डुमरपाली, कुरू, रानीसागर, दर्रामुड़ा, चपले, रजघटा, बसनाझार, तहसील- खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ.ग.)
परियोजना विवरण
मेसर्स सार स्टील एंड पावर प्लांट प्रा लिमिटेड ने ग्राम-कुनकुनी, तहसील-खरसिया, जिला-रायगढ़, छत्तीसगढ़ में आयरन ओर पेलेटाइजेशन प्लांट, डीआरआई, एसएमएस विद कॉस्टर, कैप्टिव पावर प्लांट और रोलिंग मिल यूनिट की स्थापना के लिए ग्रीनफील्ड परियोजना लगाने का निर्णय है।
ई.आई.ए अध्ययन आयोजित करने के लिए संदर्भ की शर्तें (टी.ओ.आर) प्राप्त करने के लिए एम.ओ.ई.एफ & सी. सी को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रोजेक्ट को एम.ओ.ई.एफ & सी. सी में प्रपोजल संख्या – IA / CG / IND/215867/2021 के साथ जमा किया जिसके बाद प्रोजेक्ट को ToR की प्रापति हुई जिसकी संख्या – F. No.J-11011/257/2021-1A.।। है।
“परियोजना ई.आई.ए अधिसूचना 2006 और अब तक के संशोधन के अनुसार अनुसूची 3 (A) की श्रेणी ‘A’ के अंतर्गत आती है और ई.ए.सी (Industry – I), एम.ओ.ई.एफ & सी.सी, नई दिल्ली द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा”
बेसलाइन अध्ययन 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के दौरान मानसून के बाद के मौसम के दौरान किया गया था।
परियोजना के लिए 20.28 Ha जमीन की आवश्यकता पड़ेगी तथा हरित क्षेत्र 6.70 हेक्टेयर होगा जो कुल भूमि क्षेत्र का 33% है। सीपीसीबी/एमओईएफ और सीसी मानदंडों के अनुसार आवश्यक कुल पेड़ @ 2,500/हेक्टेयर 6.70 x 2500 = 16750 पेड़ लगाए जाएंगे।
परियोजना प्रमोटर:
मैसर्स सार स्टील एंड पावर प्रा. लिमिटेड का प्रबंधन निदेशक ऋषभ अग्रवाल, अनुभव सिंघल और अमन अग्रवाल द्वारा किया जाएगा वे संचालन के संबंधित क्षेत्रों के लिए अनुभवी और जानकार कर्मचारी हैं। वे पहले से ही छत्तीसगढ़ में कई लोहा और इस्पात निर्माण इकाइयां सफलतापूर्वक चला रहे हैं।
भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 14.09.2006 के अनुसार, Greenfield Prajeet of fron Ore Pelletization Plant (9.00000 TPA), Sponge tron (2.31.000 TPAT. MS Billets (2.04.000 MTPA) Rolling Mill (1.98.00 TPA) with Captive Power Plant (24 MW) by M/s Saar Steel & Power Private Limited located at Village-Kunkuni (Near ROB Railway Station). Tehsil-Kharsia, District Raigarh, Chhattisgarh की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई दिनांक 03.06:2022 दिन शुक्रवार, समय प्रातः 11:00 बजे स्थान परियोजना स्थल, ग्राम कुनकुनी, तहसील खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) में नियत की गई है।
कंपनी पर्यावरण और प्रकृति के साथ वैश्विक मानकों और संपूर्ण तालमेल से भविष्य में उत्पादन करेगी?