लोग बोले-हमने फॉर्मेलिटी के लिए रिपोर्ट लिखवा दी थी, यकीन नहीं था खोया मोबाइल वापस मिलेगा

![]()
रायपुर के पुलिस अफसरों ने लौटाए फोन।रायपुर शहर के 110 लोगों के फोन पुलिस ने उन्हें लौटा दिए। किसी का फोन गुम हो गया था तो किसी की जेब से चुरा लिया गया था। पिछले कुछ महीनों में गुम और चोरी हुए इन मोबाइल फोन के मालिकों को बुधवार को पुलिस ने सिविल लाइंस थाने बुलाया और मोबाइल फोन वापस लौटाए गए।रायपुर पुलिस आने वाले दिनों में और भी फोन रिकवर करेगी।सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मोबाइल गुमने की घटनाओं की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसके बाद सायबर सेल की टीम लगातार मोबाइल सर्चिंग के लिए ऑपरेशन चला रही थी। टेक्नीकल इनपुट के आधार पर कुछ स्थानीय शातीर चोरों के पास से मोबाइल बरामद किए गए, चोरों ने कुछ लोगों को ये फोन बेचे थे। वहां से भी मोबाइल पुलिस ने जब्त किए और लोगों को लौटा दिए गए।हमें उम्मीद नहीं थी मोबाइल मिलेगारायपुर के मालवीय रोड से कुछ दिनों पहले अपना मोबाइल फोन गंवा चुके एक युवक ने बताया कि नया सिम लेना था तो सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए हमने रिपोर्ट लिखवाई थी।
हमें उम्मीद नहीं थी कि चोरी हुआ हमारा फोन कभी हमें वापस मिलेगा। हमें पुलिस ने फोन लौटाने के लिए कॉल किया तो यकीन नहीं हो रहा था, अब यहां आकर लगा कि चोरी हुआ मोबाइल मिल भी सकता है।




