दंतेवाड़ा में ऑक्सीजन बेड बढ़े, 65 % लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवा ली…

![]()
जगदलपुर/दंतेवाड़ा-कोरोना से निपटने तैयारियों को लकेर कलेक्टर दीपक सोनी ने अफसरों की बैठक ली।देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इस बीच प्रशासन भी पुख्ता तैयारियों में जुट गया है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों की दहशत के बीच इस बार राहत की बात ये है कि पहली और दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर से निपटने ऑक्सीजन बेड सहित अन्य सुविधाएं भी बढ़ी हैं और 65% लोगों ने वैक्सीन भी लगवाई है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले को तीसरी लहर के संक्रमण से बचाने प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है।जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 5 जनवरी तक जिले में हर दिन 0-1 मरीज ही मिल रहे थे। 6 तारीख से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हुई और दो दिनों में यह सीधे 16 पर पहुंच गई। इधर कलेक्टर दीपक सोनी भी अफसरों की लगातार बैठक लेकर उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं। अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर में सुविधाएं बढ़ाने के अलावा वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। हाट बाजारों शहरों में नियमों का पालन कराने मुनादी भी कराई जा रही है।ऑक्सीजन प्लांट।कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने जिले में सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट तैयार। 100 बेड में एक साथ ऑक्सीजन की सप्लाई। पर्याप्त मात्रा में जिले में संसाधन हैं। लेकिन संक्रमण को बढ़ने से रोकने सावधानी, सतर्कता जरूरी है। जिलेवासियों से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।तीसरी लहर से लड़ने ये इंतजामवैक्सीन की दोनों डोज लगाई14730715 से 17 साल तक के बच्चों की पहली डोज9757जिले में कोविड अस्पताल02कोविड केयर सेंटर09कुल बेड1479ऑक्सीजन बेड396HDU बेड25ICU बेड30ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर94वेंटिलेटर58जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर डी टाइप190स्मॉल ऑक्सीजन सिलेंडर बी टाइप330




