
5 युवकों का लोकल गैंग शहर और आसपास कर रहे थे चोरियां…..
तीन आरोपियों से चोरी की 09 सायकल, फ्रीज, कूलर, समर्सिबल पंप बरामद, दो फरार आरोपी की तलाश जारी…..
रायगढ़ । उठाईगिरी/लूट पर अंकुश लगाने एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थानाध्यक्षों को पुराने चोर तथा संदिग्धों की गतिविधियों पर निगाह रखकर कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा थाने के सभी विवेचकों को उनके बीट के निगरानी, माफी, गुडां बदमाश, सस्पेक्ट की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी अपडेट करने तथा इन बीट में संदिग्धों पर निगाह रखने मुखबिर लगाने के निर्देश दिये, स्टाफ द्वारा संदिग्धों की धरपकड़ तेज की गई तो थानाक्षेत्र में पड़ने वाले राईजिंग किडस स्कूल कुसमुरा में चोरी का आरोपी श्रीराम एक्का निवासी धनागर इंदिरा आवास पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसके दो अन्य साथी भी पकड़े गये हैं । आरोपियों से करीब 57,000 रूपये मशरूका की सायकले, फ्रीज, कूलर, समर्सिबल पंप बरामद किया गया है, आरोपियों के दो साथी फरार हैं ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 06.12.2020 को रेल्वे बंगलापारा रायगढ़ में रहने वाले रवि नायक (उम्र 38 वर्ष) द्वारा थाना कोतरारोड़ में राईजिंग किड्स स्कूल कुसमुरा के बरामदा में रखे इसके घर के घरेलू सामान फ्रीज, कुलर, इंडक्सन चुल्हा एवं अन्य उपयोगी सामाग्री को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता बताया कि घर का मरम्मत करा रहा है, लाकडाउन में स्कूल बंद रहने से परिचित अरूण कातोरे के माध्यम से स्कूल के बरामदा में घर के सामान को रखवाया था, 05 सितम्बर को स्कूल जाकर देखा तो सामान नहीं था । थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 238/2020 धारा 457,380 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना पतासाजी दौरान कोतरारोड़ पुलिस संदेही श्रीराम एक्का निवासी धनागर इंदिरा आवास को पकड़कर कड़ी पूछताछ किए, जिस पर संदेही ने बताया कि करीब 3-4 साल पहले गांव के अजीत उरांव के साथ गोपी टाकिज फिल्म देखने आया था और घर जाते समय दोनों बडपारा शराब दुकान के पास खड़ी दो सायकल को चोरी कर ले गये। उसके बाद गांव के ही परमानंद उरांव, लालकुमार उर्फ छोटू उरांव, अर्जुन उरांव के साथ फिल्म देखने के बहाने से रायगढ़ आते और सायकल चोरी कर ले जाते थे । आरोपियों द्वारा सायकलों को बड़पारा शराब दुकान, नटवर हाई स्कूल, मिनी स्टेडियम तहसील आफिस के सामने, जय सिंह तालाब के पास से चोरी करना तथा समर्सिबल पम्प को जून 2020 में ग्राम कुसमुरा खार से श्रीराम एक्का, परमानंद उरांव और लालकुमार उर्फ छोटु उरांव चोरी करना एवं माह अगस्त 2020 में राईजिंग किड्स स्कूल कुसमुरा के बरामदा में रखे घरेलू सामान फ्रीज, कुलर, इंडक्सन चुल्हा आदि को श्रीराम एक्का, अजीत उरांव, अर्जुन उरांव द्वारा चोरी करना बताये हैं ।
गिरफ्तार तीन आरोपी 1- श्रीराम एकका पिता फिरन एक्का उम्र 28 साल 2- परमांदन पिता दशाराम उरांव 24 साल 3- लालकुमा उर्फ छोटू उरांव पिता सरद कुमार उम्र 24 वर्ष सभी ग्राम धनागर इंदिरा आवास बघनुपर रोड़ थाना कोतरारोड़ के मेमोरेण्डम पर LG कम्पनी का फ्रीज, हिंडवार कम्पनी का कूलर कीमती 24,000 रूपये जिसकी रिपोर्ट अप.क्र. 238/2020 में उल्लेखित है तथा 09 विभिन्न प्रकार की सायकलें, 01 समर्सिबल पम्प कीमती 33,000 रूपये को धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्यवाही कर जप्त किया गया है । इनके दो साथी अजीत उरांव, अर्जुन उरावं फरार है । इस प्रकार आरोपियों से कुल 57,000 रूपये के चोरी के सामानों को जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । शातिर चोरों के पकड़े जाने से धनागर एवं आसपास गांव के लोग को राहत मिली है ।




