रायपुर -राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो गया है हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं जिसके बाद 4% से अधिक जिलों में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है बुधवार को रायपुर कलेक्टर ने चेंबर ,कैंट समेत सभी व्यापारी संगठनों की बैठक बुलाई है जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक में आज बड़े फैसले लिए जा सकते हैं संभावना जताई जा रही है कि पहले की तरह ही दुकानों के खुलने और बंद होने की समय में बदलाव किया जा सकता है कलेक्टर सौरभ कुमार ने दोपहर 12:00 बजे चेंबर, कैंट समेत सभी व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे बैठक के बाद प्रशासन कोरोनावायरस जारी करेगा।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है बता दें कि राजधानी में संक्रमण दर 4फीसदी से ज्यादा है वही मंगलवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में 343 नए मरीज मिले हैं रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 847 हो गई है