कबाड़ दुकान में निकला विशालकाय अजगर, वन मित्र दल ने पकड़कर छोड़ा जंगल में
रायगढ़। धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित कबाड़ दुकान में विशाल अजगर सांप को देख कबाड़ मालिक सहिंत कर्मियों के होश उड़ गए,विशाल सांप को देख आस पास मौजूद लोगों के हाथ पांव फूल गए, बाद में वन विभाग में फोन कर जानकारी दी गई। सूचना पर वन मित्रदल द्वारा सांप को बोरी में भरकर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ नीचे पारा स्थित कबाड़ खाने में उस वक्त हड़कम्प का माहौल देखा गया,जब कबाड़ मालिक मोहम्मद सफीक द्वारा आज सुबह करीब 9 बजे दुकान खोला गया, तो वहीं कबाड़ में पड़े एक बड़े गंज में अजगर समाया हुआ था। जिसे देख वे खौफजदा हो गए, और फिर मौजूद लोगों से सांप को निकालने मदद मांगने लगे, लेकिन करीब 12 किलो वजन के विशाल अजगर को देख किसी की हिम्मत नही हुई, लिहाजा युवक सफीक द्वारा स्थानीय पत्रकार असलम खान को फोन के माध्यम से सांप होने की जानकारी दी गई, उसके बाद पत्रकार खान ने धरमजयगढ़ रेंज अफसर राम चन्द्र यादव को अजगर सांप होने की जानकारी दी।
सूचना पर रेंज अफसर के निर्देश पर वन मित्रदल की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे, और सुरक्षित ढंग से अजगर सांप को बोरी में डालकर आमादरहा जंगल के पास सहीं सलामत छोड़ दिया गया। यह अंदेशा जताया जा रहा है सांपों का राजा कहा जाने वाला विशाल अजगर चूहा खाने कबाड़ दुकान में कुंडली मारे बैठा हुआ था। बहरहाल वन मित्रदल की सजगता से सांप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।