छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य विभाग को वापस मिला जिला अस्पताल, अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सभी सेवाएं नवनिर्मित भवन से संचालित होंगी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण शिफ्टिंग में देरी हुई। हाल में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने 15 दिनों के अंदर हॉस्पिटल शुरू करने का आदेश दिया था। तब से शिफ्टिंग का काम शुरू हो चुका था। गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अब मेडिकल कॉलेज का अस्पताल संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय के भवन में संचालित होना है। इसलिए 2013 के आदेश को निरस्त करते हुए किरोड़ीमल चिकित्सालय को वापस संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छग को सौंपा जाता है। मतलब अब जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के नियंत्रण से मुक्त हो गया है।