श्रीमती मनीषासुनील अग्रवाल ने बढ़ाया धर्म नगरी का मान
मनीषा ने बढ़ाया धर्म नगरी का मान राज्यपाल ने स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वितीय दिक्षांत समारोह में नगर की मनीषा अग्रवाल ने कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर
छ़त्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया
मीडीया से चर्चा के दौरान मनीषा अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में वे पीएससी की तैयारी कर रही है, उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुये बताया कि उनके पिता त्रिलोक चंद गोयल के प्रसायों से ही आज वे इस मुकाम पर पहुंची है। समारोह में कुल 126 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये,
जिसमें से एक दो नही बल्कि पूरे 83 स्वर्ण पदक हासिल कर अध्ययनरत बेटियों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया। श्रीमती शकुन्तला देवी, गीता देवी, कौशिल्या देवी, ममता देवी, रोशन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल, रामचरण अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, खरसिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास ज्योति, राजेश शर्मा, नैना नंद वैष्णव, अजय बंसल, अरुण चौधरी, जगदीश मित्तल, मुकेश लहरे, संजय गुप्ता सहित नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मनीषा अग्रवाल को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
न्यायधानी में आयोजित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
यू.जी.सी.के चेयरमैन प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे, तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने की, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नन्द कुमार पटेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे।