सड़क के किनारे ट्रक खड़े होने से रानीसागर में लगा रहा लंबा जाम

लक्ष्मी नारायण पटेल @खरसिया।रानीसागर एन एच49 से खरसिया सड़क ओवर लोड़ चावल लादकर खड़े ट्रकों के कारण हर रोज लंबा जाम लग रहा है। इससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

मंगलवार को खरसिया बाजार करने आने वाले वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। छोटे वाहन तो किसी तरह से निकल जा रहे हैं लेकिन बड़े वाहन रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे। रानीसागर गांव में गोदाम है। हर रोज अनाज लेकर काफी संख्या में ट्रक आते हैं। ज्यादातर ट्रक मुख्य मार्ग पर ही खड़े कर दिए जाते हैं। इससे सड़क पर लंबा जाम लग जाता है।

ट्रकों की लंबी कतार लगने के कारण घंटों धान बेचने जाने वाले किसान, हास्पिटल जांच कराने जाने वाले लोग , व्यापार के आवाजाही करने वाले व्यापारी जाम में फंसे रहते हैं।

मंगलवार को एन एच49 से खरसिया सड़क पंचमुखी हनुमान मंदिर शोभा राइस मिल गेट तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से ओवर लोड़ चावल का खेल भी चल रहा है ।
इस मार्ग पर इन ट्रकों के वजह से हर रोज जाम लग रहा है लेकिन आज तक न पुलिस न तो प्रशासन की तरफ से जाम से निजात दिलाने के लिए कोई पहल की गई …




