
खरसिया में लगी पुलिस चौपाल में मिली शिकायतों पर SDOP खरसिया ने कराई कार्यवाही

अवैध शराब व NH पर खतरनाक तरीके से खड़ी गाडियों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही

09 लोगो से 95 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम जप्त




NH पर खतरनाक तरीके से खड़ी करने वाले 11 वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज

(बेपटरी हुई व्यवस्था को पटरी पर लाने के जदो जहद में खरसिया एसडीओपी पिताम्बर पटेल…)
वाहनों की जांच में ओव्हर लोड तथा तेज गति वाहन चलाने वालों पर MV Act के तहत कार्यवाही

(भरी दोपहरी में सड़क पर उड़ती धूल बेहाल है राहगीर)
पुलिस अधीक्षक के समक्ष चौपाल में शिकायतकर्ताओं ने शराब बिक्री और बेतरतीन वाहन खड़ी करने की मिली थी शिकायतें

पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी खरसिया को दिया गया था कार्यवाही कराने के निर्देश
SDOP खरसिया ने अनुविभाग के थाना खरसिया, छाल, भूपदेवपुर और चौकी प्रभारी के साथ मिलकर चालाये अभियान
चौपाल में मिली हर शिकायतों पर जारी है कार्यवाही
दिनांक 11.02.2020 को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा खरसिया अनुविभाग में आने वाले थानों की समीक्षा बैठक लेकर चौकी खरसिया के पीछे खुले मैदान में पुलिस चौपाल लगाया गया था । चौपाल में खरसिया शहर के जनप्रतिनिधि, आमजन तथा मीडिया साथी काफी संख्या में उपस्थित हुये थे । जनप्रतिनिधि एवं आमजन द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं खुले में शराब पीने की शिकायतें की गई थी तथा भारी वाहनों के चालकों द्वारा NH पर खतरनाक तरीके से वाहन गड़ी कर रखने से दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया । जिस पर एसपी द्वारा एसडीओपी खरसिया पिताम्बर पटेल को अभियान चलाकर अवैध शराब एवं NH पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों पर सख्त कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए, निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी खरसिया पिताम्बर पटेल द्वारा उपरोक्त कार्यवाही से थाना प्रभारी खरसिया, भूपदेवपुर, छाल एवं चौकी प्रभारी खरसिया, जोबी को ब्रीफ कर स्वयं अपने दिशा निर्देशन पर कार्यवाही कराये ।

इस अभियान में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया जिसमें अंजोरीपाली, तेलीकोट यादव मोहल्ला में *कुल 11 ठिकानों पर कार्यवाही की गई । 09 आरोपियों के पास से 95 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम जप्त* किया गया है । 02 व्यक्ति संतोष यादव व विष्णु यादव तेलीकोट यादव मोहल्ला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए जिनके विरुद्ध धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

(नियम कानून को ठेगा दिखाता बगैर नम्बर का स्कूल बस)
थाना भूपदेवपुर एवं छाल अन्तर्गत आने वाले मुख्य मार्गों में बिना इंडिकेटर एवं खतरनाके तरीके से खडे किये गये वाहनों को मार्ग से हटवाते हुए थाना परिसर में लाकर खड़ा ऐसे 11 चालाकों पर धारा 283 IPC के तहत कार्यवाही की गई है एवं चालकों को समझाईस दी गई ।

(प्रशासन को नाक चिढ़ाता ट्रक… क़तार में सड़क दोनो ओर)
वाहनों के जांच दौरान थाना प्रभारी खरसिया, छाल एवं भूपदेवपुर द्वारा तेज गति तथा ओव्हर लोड पकड़े गए 30 वाहनों पर MV Act के विभिन्न धारों पर कार्यवाही किया गया है । जिसमें कोयला परिवहन के दौरान 07 ओव्हर लोड वाहन शामिल है । चौपाल दौरान शिकायतकर्ताओं से मिले प्रत्यके शिकायत/सुझावों पर खरसिया पुलिस अनुविभाग में कार्यवाही जारी है ।

जिला कलेक्टर द्वारा चपले बायंग सड़क को भारी वाहन के लिए प्रतिबंधित…

सड़क पर दिन रात भारी भरकम वाहनों का आवागमन …

(कुर्रुभांठा से बिंजकोट प्रधानमंत्री सड़क पर भारी भरकम उद्योग घरानों के ट्रक )



(हेल्मेट पहना हुआ था… ऐ एक घटनाक्रम नहीं ऐसे कई घटनाक्रम हो चुका आखिर जिम्मेदारी तय हो…स्पीड…साकेत…रेडियम पट्टी….लापरवाह पर कार्यवाही या यूँ ही चलता रहेगा…)
चपले से बायंग चौक में भारी वाहन प्रतिबंधित होने के उपरांत भी भारी भरकम वाहनो का बेरोकटोक ओवर लोड़, आवागमन चल रहा है।

वही कुर्रुभांठा से बिंजकोट को जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क उद्योग घराने के कारण रहवासियों के आने जाने लायक नहीं रह गया है इस ओर ध्यान आकृष्ट क्षेत्रवासी करना चाहते बेहतर इन्तज़ाम हो सके उम्मीद भरी निगाहों को निराश नहीं होगे इन्ही आशा विश्वास के साथ …




