ऑनलाइन पढ़ाई पर गुरु तुझे सलाम प्रतियोगिता संपन्न

ऑनलाइन पढ़ाई पर गुरु तुझे सलाम प्रतियोगिता संपन्न
तारापुर संकुल से कुमारी टिकेश्वरी रायगढ़ विकासखंड में रही प्रथम,सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने सुनाया अपना व अनुभवरायगढ़।सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को अपने विद्यालय और शिक्षकों के प्रति अनुभव सुनाने के विशेष प्रतियोगिता “गुरु तुझे सलाम” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से चुने गए छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता 16 जून मंगलवार को विकासखंड स्तर पर संपन्न हुई । जिसमें रायगढ़ विकासखंड के अलग-अलग संकुल से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया । सभी छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय के अनुभव एवं शिक्षकों के साथ उनके बिताए गए विशेष अवसर को सुनाते हुए अहा मोमेंट गतिविधि की अभिव्यक्ति दी इस प्रतियोगिता में रायगढ़ विकासखंड से प्रथम स्थान प्राप्त कर तारापुर विद्यालय की छात्रा कुमारी टिकेश्वरी डनसेना जिला स्तर के लिए चुनी गई । वहीं दूसरे स्थान पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुरा की छात्रा कुमारी रोशनी साव एवं तीसरे स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इंदिरा नगर की कु.स्नेहा चंद्रवंशी को चुना गया। इस प्रतियोगिता में खास बात यह है कि अगले क्रम की जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक विकास खंड से केवल एक प्रतिभागी को भाग लेना है । सभी विजेताओं को विकास खण्ड शिक्षा विभाग की ओर से बधाई एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई है।आज के कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी.के.धृतलहरे,नोडल अधिकारी ए.बी.ई. ओ.अनिल साहू, बी.आर.सी.सी. मनोज अग्रवाल सहायक वि. खं. शिक्षा अधिकारी संजय पटेल एवं शैक्षिक समन्वयक राजेंद्र मेहर निर्णायक समूह में शामिल थे। तारापुर विद्यालय की कक्षा आठवीं अध्ययनरत छात्रा कुमारी टिकेश्वरी डनसेना के जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्राचार्य वी.सी.पी.कालो, प्रधानपाठक गणेशराम पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल, शिक्षिका श्रीमती सुधाबाला नायक, शैक्षिक समन्वयक राजकमल एवं संकुल प्रभारी आई.पी.पटेल द्वारा बधाई देते हुए छात्रा को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जिला से राज्य स्तर तक पहुंच कर अपने संस्था को गौरवान्वित करने हेतु विशेष शुभ कामना प्रदान की गई है ।पालकों ने भी सुनाया अपना अनुभव :
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बाद बालकों द्वारा भी सरकारी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई एवं कोरोना के इस दौर में स्कूल खोलने को लेकर अपना अनुभव सुनाया गया यह प्रतियोगिता संकुल स्तर पर 16 जून को संपन्न हुई यहां से चयनित पालक जिला एवं राज्य स्तर तक अपने अपने विचारों को सुनाएंगे और पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ विचार रखने वालों को शिक्षा विभाग से सम्मानित किया जाएगा।




