
राजपुर (बेलपाली), भूपदेवपुर। ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में खरसिया विधायक उमेश पटेल ने उपस्थित हो व्यासपीठ से कथा का रसास्वादन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र के साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1912188836928712813?t=kTqtDHkBYZiqf005jRmVhA&s=19
कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने व्यासपीठ से अपने उद्बोधन में भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन को दिशा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामवासियों के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला-पुरुष श्रद्धालु और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।




