जल जीवन मिशन से महिलाओं की पेयजल संबंधी समस्याओं का हुआ समाधान
रायगढ़, जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरो में पेयजल की व्यवस्था टेप नल जल के माध्यम से किया जाना है। जिसके कार्यो की प्रगति एवं समीक्षा के लिए कलेक्टर भीम सिंह ने वीडियो काल के माध्यम से खरसिया विकासखण्ड के परसखोल पंचायत के हितग्राहियों से चर्चा किए। चर्चा के दौरान हितग्राहियों ने बताया कि जहां पूर्व में उन्हे पीने का पानी लेने के लिए घर से काफी दूर हैण्डपम्प तक लेने जाना पड़ता था, साथ ही घर के अन्य कार्यो जैसे कपड़ा धोना साफ-सफाई, शौचालय आदि के लिए भी पानी लाने में काफी समस्याओं का सामना कराना पड़ता था।
जिसमें अधिक परिश्रम के साथ-साथ समय की भी बरबादी होती थी। किन्तु शासन की जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की सुविधा अब उनके अपने घर के द्वार में पहुॅचने से उनकी पानी संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। अब टेप नल जल के माध्यम से पेयजल के साथ-साथ घर के अन्य कार्यो के लिए पानी की समस्याओं का समाधान हो गया है। चर्चा के दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने जल संचय संबंधी एवं धारणीय विकास के बारे में हितग्राही से चर्चा की तथा उन्हें जल संचय संबंधी आधारभूत जानकारियॉ बतायी। हितग्राहियों ने जल जीवन मिशन के माध्यम से पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर तथा शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।