पुलिस की मनमर्जी : जांजगीर में कोर्ट ने बदमाश को जेल भेजा, सिपाहियों ने उसे छोड़ दिया, SP ने दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच किया

जांजगीर में कोर्ट के आदेश को अब सिपाहियों ने भी ठेंगा दिखाना शुरू कर दिया है। कोर्ट ने जिस आरोपी को जेल भेजा, उसे दो सिपाहियों ने छोड़ दिया। फिलहाल SP ने दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
हाथी टिकरा निवासी रमेश कुमार पटेल के खिलाफ 28 फरवरी को नैला चौकी में इस्तगासे से शांति भंग और अन्य मामले में FIR दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी रमेश को गिरफ्तार भी कर लिया। उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश हुए थे।
मामले की जांच के SDOP को दिए गए आदेश
आरोपी रमेश को लेकर जेल ले जाने की जिम्मेदारी नैला चौकी में पदस्थ सिपाही सुनील सिंह और भूषण राठौर पर थी। दोनों ने आरोपी को जेल दाखिल कराने की जगह छोड़ दिया। मामला सामने आने के बाद SP ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही SDOP को जांच के आदेश दिए गए हैं।




