रायगढ़। महाराष्ट्र प्रदेश के पुणे में हुए राष्ट्रीय माउन्टेन बाइक प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रायगढ़ के खिलाडी मिलिन्द बघेल ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गत माह 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य आयोजित हुए राष्ट्रीय माउन्टेन बाइक प्रतियोगिता में इसके अलावा जिले के पुसौर के 03 खिलाडियों में क्रमशः अतुल प्रधान , उदित नारायण , सहित निखिल यादव ने भी भाग लिया। राष्ट्रीय माउन्टेन बाइक प्रतियोगिता में जिले के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शहर के खेल प्रेमियों ने बधाई ,शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
छत्रपति शिवाजी इंस्टीयूट ऊफ टेक्नॉलजी इंजीनियरिंग कालेज दुर्ग से मेकनिकल ट्रेड से पास हुए मिलिंद बघेल ने राष्ट्रीय माउन्टेन बाइक प्रतियोगिता के लिए चयनित होने के उपरांत विगत 01 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भिलाई में कोचिंग कैंप में हरियाणा से आये विशेष कोच से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। मिलिंद बघेल छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हास्य अभिनेता तरुण बघेल के सुपुत्र हैं और साइक्लिंग के साथ साथ फुटबाल के भी बहुत अच्छे खिलाडी हैं।
उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव विनायक चन्नावर के अथक प्रयासों से पुरे छत्तीसगढ़ की साइक्लिंग टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। रायगढ़ जिले के साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव व खेलो इण्डिया में कोच रह चुके देव् अवतार चौधरी जिले के खिलाडियों को क्रमशः राज्य व राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। उनका मानना है की जिले के साइक्लिंग के खिलाडी राष्ट्रिय स्तर पर महंगी साईकिल और कीट के कारण फॉर्म में रहने के बावजूद प्रदर्शन नहीं कर पाते। हालाँकि जिले के सैकड़ों खिलाडी राज्य स्तर पर साइक्लिंग में प्रतिनिधत्व कर चुके हैं और राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यदि जिले के खिलाड़यों को महँगी व उच्च तकनीक की साइकिल और कीट उपलब्ध कराये जाते हैं तो जिले के खिलाडी भी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।