लैलूंगा दोहरे हत्याकांड मामले में सरकार का बड़ा निर्णय
एसआईटी का हुआ गठन, घटनास्थल पर कैम्प करके होगी जांच…
रायगढ़- लैलूंगा दोहरे हत्याकांड की जांच अब एसआईटी करेगी। राज्य सरकार ने स्थानीय पुलिस के जांच और थ्योरी ओर लगातार सवाल उठाए जाने के बाद यह निर्णय लिया है। बताया जाता है कि एसआईटी में संभाग के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को रखा गया है जो लैलूंगा में कैम्प कर पूरे मामले की जांच करेंगे।
पिछले महीने लैलूंगा में कांग्रेस नेता की उनके पत्नी समेत हत्या कर दी गई थी। बाद में उस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें 4 नाबालिग थे। पुलिस की ओर से कहा गया था कि नाबालिगों ने ही चोरी करने के लिए उन्हें मार डाला लेकिन पुलिस की यह बात किसी को हजम नहीं हो रही थी मृतक के परिजनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाई थी और पुलिस के कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर किया था।
शनिवार को बिलासपुर आईजी का रायगढ़ दौर था जिसमें उच्च अधिकारियों की मीटिंग ली गई उसी समय यह जानकारी सामने आई। अब इस मामले की जांच के दौरान एसआईटी लैलूंगा में कैम्प करेगी। इसमें कितने अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं, फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन एसआईटी का गठन की पुष्टि पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है। संभवतः रायगढ़ का यह पहला मामला होगा जिसके लिए एसआईटी का गठन पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जांच टीम में रायगढ़ के पदस्थ रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और रायगढ़ में ही क्राईम ब्रांच में पदस्थ रहे राकेश मिश्रा को शामिल किया गया है।