गाँव के गरीब व किसानों की उन्नति भूपेश सरकार की मंशा – विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की मंशा गाँव के गरीब,किसान,व युवा सहित सभी वर्ग के लोगों की उन्नति है। हमारी सरकार सभी का विकास व खुशहाली चाहती है।इसके ठीक विपरीत भाजपा सरकार की मंशा है भाजपा अमीर व उद्योगपतियों तथा व्यापारियों को लाभ पहुँचाने वाली सरकार है।उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ पूर्वांचल क्षेत्र के विभिन्न गाँव के दौरे के दौरान कही।
इस क्षेत्र के विभिन्न गाँव में पहुँचकर विधायक ने लोगों की समस्या सुनी और मौक़े पर ही निराकरण किये।सोमवार को विधायक प्रकाश नायक पूर्वांचल के ग्राम बनोरा,साल्हेओना,सकरबोगा,मनवापाली,कोसमपाली,व महापल्ली गाँव के दौरे पर थे। इन गाँव मे उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।ग्रामीणों ने अपने विधायक को बड़े ही सहजता के साथ अपनी समस्याएं बताई जिसे वें पूरे गंभीरता के साथ लेतें हुए मौके पर उसका निराकरण किया।इस जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से पूर्वांचल रायगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वासु प्रधान,रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता,रायगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भूमिसूता चौहान,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,सियारपाली सरपंच अनवर हुसैन,बनोरा सरपंच कार्तिकराम साव,अशोक निषाद,रवि गुप्ता,सिंटू,मदन लाल निषाद,रवि प्रकाश साहू,नवीन सिदार,पुष्कर,चित्रसेन,चिंतामणि निषाद,सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।




स्कूल भवन का किया निरीक्षण
जनसंपर्क के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने शासकीय प्राथमिक शाला बनोरा का निरीक्षण किया।इस दौरान स्कूल परिसर के अधूरे मरम्मत निर्माण सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेतें हुए संकुल प्रभारी व शिक्षकों इस पूरे मामले से उन्हें अवगत कराने के लिए कहा जिससें की जल्द पूरा किया जा सके।मौके पर शिक्षकों ने स्कूल के अन्य समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराते हुए उसके निराकरण किये जाने के लिए आग्रह किया।
गाँव गाँव में हुआ स्वागत
सोमवार को पूर्वांचल क्षेत्र के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रकाश नायक का गाँव गांव में स्वागत हुआ।जैसे ही वें इन विभिन्न गाँव में पहुँचे कीर्तन मंडली द्वारा उनकी अगुवाई की गई।फूल मालाओं के साथ उन्हें स्वागत करते हुए ले जाया गया। इस स्वागत-सत्कार के लिए क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का आभार माना।




