छत्तीसगढ़

ट्रक ड्रायवर और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक समेत 30 टन छड़ की लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रक ड्रायवर और खलासी के अपहरण और लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ के चौकी रैरूमा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26-27/07/2022 की रात यादव ढाबा के आगे सुनसान मेन रोड़ पर अर्टिका कार में आये अज्ञात 6 व्यक्ति ट्रक क्रमांक CG 15 DF –7799 के ड्रायवर और खलासी से मारपीट कर दोनों को कार में जबरन बिठाकर ट्रक में लोड 30 टन छड़ को ट्रक समेत लूटकर भाग गये । पीड़ित ट्रक ड्रायवर के साथी अन्य ट्रक क्रमांक CG 15 AC- 5627 के ड्रायवर जो घटना को देखा जिसके द्वारा दिनांक 27.07.2022 के रात्रि घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी रैरूमा में दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर चौकी रैरूमा (थाना धरमजयगढ़) में अज्ञात आरोपियों पर अपहरण, लूट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । लूटपाट की घटना में माल मुल्जिम पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा को निर्देशित किया गया था । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ और चौकी रैरूमा की संयुक्त टीम बनाई गई जिनके द्वारा लूटे ट्रक छड़ समेत बरामद कर घटना कारित करने वाले दो आरोपी (1) लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष (2) पुरुषोत्तम यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 25 साल दोनों निवासी गडरियाजोर थाना कुरडेम जिला सिमडेगा (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया जिनसे लूटपाट में प्रयुक्त कार और आरोपियों के मोबाइल की जप्ती कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । घटना में शामिल अन्य 5 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है ।

घटना के संबंध में ट्रक क्रमांक CG 15 AC- 5627 के चालक सोनू अंसारी उम्र 25 वर्ष चौकी रैरूमा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.07.2022 को ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5627 में अपने परिचालक वसीम अंसारी के साथ बी.एस. स्पंज प्राइवेट लिमिडेट तराईमाल, रायगढ से 30 टन लोहे का छड़ उत्तरपद्रेश ले जाने लोड़ कराये । इसी प्रकार ट्रक क्रमांक CG 15 DF-7799 का चालक जुबेर अंसारी भी अपने परिचालक अमर कुमार उर्फ कल्लू के साथ बी.एस. स्पंज प्रायवेट लिमिडेट तराईमाल रायगढ से 30 टन लोहे का छड़ अपने ट्रक में लोड़ कराया था। दोनों एक ही ट्रांसपोर्ट के अधीन ट्रक चलाने से दोनों एक साथ तराईमाल से शाम को उत्तर प्रदेश जाने के लिये निकले थे। दोनों ट्रक आगे पीछे आ रहे थे । रात्रि करीब 01.45 बजे रैरूमा, यादव ढाबा के आगे जैसे ही पहुंचे तो एक सफेद रंग की आर्टिगा कार से 3-4 नकाब पोश व्यक्ति हाथों में डंडे और कट्टा जैसे किसी हथियार से ट्रक चालक जुबेर अंसारी को रोककर मारपीट कर ट्रक से उतार लिये और ट्रक चालक जुबेर अंसारी, अमर कुमार को जबरजस्ती कार में बिठाकर अपने साथ ले गये और ट्रक को भी अज्ञात व्यक्ति लूट कर चलाते हुये पत्थलगांव की ओर भाग गये ।

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान हिरासत में लिये गये आरोपी लोकेश यादव और उसके साथी पुरूषोत्तम बताये कि लोकेश यादव ट्रक लूटपाट की योजना रायगढ़ के उसके साथी बिहारी के साथ मिलकर बनाया था । लोकेश पहले खरसिया, तमनार में ट्रक ड्राइविंग का काम करता था । इसी दरम्यान बिहारी नाक के ड्रायवर से जान पहचान हुआ बिहारी रायगढ़ क्षेत्र के किसी फैक्ट्री में काम करता था । इसी महिने के पहले सप्ताह में लोकेश यादव रायगढ़ में बिहारी से मिला था । बिहारी बताया कि तराईमाल क्षेत्र में लगातार लोहे का सरिया बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश ट्रक चालकों द्वारा ले जाया जा रहा है । ट्रक में लाखों रुपए का लोहा और छड़ होता है, ऐसे ट्रक को लूटना आसान है और लोहे की छड़ को लूट कर बेचने से मोटी रकम हाथ लग सकती है । तब लोकेश ययादव अपने 5 साथी सूर्या सोनी ग्राम माचाटोली गताडीह, गुलशन लोहार ग्राम दर्रीडीह, संजय भगत ग्राम केंदूटोली, उसके गांव के पुरुषोत्तम यादव और गांव के आसपास के करिया नाम का लड़का के साथ ट्रक लूटने का प्लान बताया सभी बिहारी और लोकेश यादव के नाम से सहमत थे। पुरुषोत्तम यादव कार चालक था जो अपने गांव के किसी व्यक्ति का कार चलाता था पुरुषोत्तम यादव को बरगढ़ जाने का बहाना बनाकर किराए में कार लाने बोले । तय प्लान के अनुसार दिनांक 26/072022 की सुबह पुरुषोत्तम यादव कार को लेकर आया । सभी 6 लोग लोकेश यादव, सूर्या सोनी, गुलशन लोहार, संजय भगत, करिया और पुरूषोत्तम यादव तराईमाल रायगढ़ आये । जहां तराईमाल में बिहारी मिला, बिहारी ने ट्रक सीजी 15 BF-7799 में लोहे का छड़ होने की जानकारी दिया और ट्रक को लूटने की बात बताया जिसके बाद सभी ट्रक का पीछा करते हुए धर्मजयगढ़ आए । एक ढाबा पर ट्रक सीजी 15 BF-7799 रुकी उसके साथ एक और ट्रक भी रूका । दोनों ट्रक के ड्राइवर और खलासी ढाबा खाना खाने ढाबा गए और रात्रि करीब 12:00 बजे दोनों ट्रक पत्थलगांव की ओर जाने लगे जिसका पीछा करते-करते हुए करीब 1.30-2:00 बजे के बीच रास्ते में ट्रक सीजी 15 बी.एफ.-7799 के आर्टिगा कार को अड़ा कर । लोकेश यादव और 3 लड़के मुंह में नकाब बांधकर डंडा, रॉड लेकर कार से उतरे और ट्रक ड्राइवर और खलासी को ट्रक से बाहर उतारकर ड्राइवर और खलासी को डंडा और शॉकब से मारपीट शुरू कर दिए जिसके बाद कार में ट्रक के ड्राइवर और खलासी को जबरन बैठाकर आगे बढे । लोकेश और उसका एक साथी ट्रक में चढ़कर ट्रक को लेकर जाने लगे । कार के सामने जा रहे ट्रक का चालक उसके साथी से लूटपाट का अभास पाकर अपने ट्रक से कार को रोकने का प्रयास किया तो कार ट्रक से टकराई । कार के सामने हेडलाइट टूट गया फिर भी तेजी से कार को चलाते हुए झारखंड बॉर्डर के जंगल ले गए । ट्रक के ड्राइवर और खलासी को 3-4 घंटे तक जंगल अंदर कार में रखे और फिर बाइक मंगाकर ड्राइवर और खलासी को बॉर्डर पर छोड़ दिए । कार ट्रक से टकराने से पुलिस को जानकारी मिलने की अंदेशा हुआ और सभी एक दूसरे को सर्तक रहने बोल दिये । ट्रक को लोकेश तपकरा के पास जंगल किनारे खड़ी कर दिया । अपराध कायमी के बाद सीमावर्ती पुलिस थानों को घटना की सूचना दी गई अगले दिन 28.07.2022 को तब करा पुलिस के सहयोग से धर्मजयगढ़ पुलिस ट्रक के साथ लोकेश को साजबहार ढाबा, तपकरा के पास पकड़ी । आरोपी लोकेश यादव पूछताछ में घटना में कुल 7 आरोपियों के शामिल होना स्वीकार किया है , आरोपी लोकेश यादव के मेमोरेंडम पर ट्रक क्रमांक सीजी 15 बीएफ 7799 में 30 टन लोहे का छड़ कीमती 18,53,683 रुपए का जप्त कर घटना समय प्रयुक्त मोबाइल तथा आरोपी पुरुषोत्तम यादव के पास से लूटपाट में प्रयुक्त आर्टिगा कार JH 01- EN-1706 जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों के साथी फरार है ।

पुलिस को फरार आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण क्लू मिला है आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी कार्यवाही जारी है ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!