साढ़े तीन साल के ऐश्वर्य को अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने दबोचा अपहरणकर्ताओं को

साढे तीन साल के ऐश्वर्य को अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने दबोचा अपहरणकर्ताओं को

साढ़े तीन साल के ऐश्वर्य/प्रकाश खंडेलवाल का अपहरण कर ले जा रहे थें

आरोपित – दुजेश्वर सारथी , किशन सारथी ग्राम सकर्री थाना मालखरौदा

ऐश्वर्य अपहरणकर्ताओ के चंगुल से भूषण राठौर ननका, लक्ष्मण राठौर, विरेन्द्र राठौर ग्रामीणों के सजगता से आरोपितो को धर दबोचा है और अब उन्हें खरसिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक खरसिया चौकी क्षेत्र के ग्राम-महका के प्रकाश खंडेलवाल के साढ़े तीन वर्षीय ऐश्वर्य का अपहरण करके ले बाइक में ले जाया जा रहा था।



कि अडभाड़ के ओर आ रहे युवाओं ने अपने परिचित के बच्चे को पहचान लिया गांव से कुछ किलोमीटर अपहरणकर्ता तय किए थे कि ग्राम मकरी के भूषण राठौर ननका, लक्ष्मण राठौर, विरेन्द्र राठौर ग्रामीणों ने आरोपितों को धर दबोचा। ग्रामीणों ने जमकर खातिरदारी भी की है खरसिया पुलिस चौकी के प्रभारी जय सिंह खुटे को फ़ोन कर मामले की जानकारी दिए।

चौकी प्रभारी जय सिंह खूँटे ने

थाना निरीक्षक सुमत राम साहु को अवगत करा एस डी ओ पी पिताम्बर पटेल के सफल मार्गदर्शन में टीम रवाना कर दोनों आरोपितों को चौकी लाकर पूछताछ किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक दोनों

आरोपितों ने बच्चे का अपहरण करना स्वीकार कर लिया है … खरसिया पुलिस जांच में जुट गई आखिर किन परिस्थितियों में अपहरण के घटनाक्रम को दिया अंजाम।




