खरसियाछत्तीसगढ़विविध खबरें
शोक समाचार

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कुर्रुभांठा और खरसिया नगर के हृदय स्थल स्थित शनि मंदिर के पुजारी चमरू शर्मा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चलने के कारण आज उपचार के दौरान शिव लोक गामी हो गए।
गज्जू,राजू,बब्बू शर्मा के पिता जी स्व.शर्मा जी नाती पोता से भरे-पुरे परिवार को रोते-बिलखते हुए छोड़ कर चले गए।जिनका अंतिम संस्कार कल सुबह 9:00बजे दिनांक 27-9- 2023 बुधवार को उनके निवास स्थान(गंज पिछे) से निकलकर स्थानीय मुक्ति धाम में किया जाएगा।
परमात्मा पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए मोक्ष प्रदान करें ॐ शांति




