सूचना पर भुपदेवपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीपी बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक डीबी चौहान अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । मृतक का शव रेलवे ट्रैक के बीचो बीच पड़ा हुआ मिला है, कुछ दूरी पर मृतक के पेंट टी-शर्ट रखा हुआ है । मृतक के पास ना ही कोई मोबाइल और ना ही किसी प्रकार का पहचान पत्र मिला है ।
थाना प्रभारी द्वारा आस-पास गांव के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास किया गया,किसी ने मृतक को नहीं पहचाना । थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को सिविल हॉस्पिटल खरसिया के मरच्युरी में रखवाया गया है ।
मृतक के वारिसानों का पता लगाने थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के गांव में मुनादी कराने के साथ विभिन्न सोशल मीडिया,व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर किए गए हैं । घटना गुरुवार शुक्रवार के दरमियानी रात के होने और मृतक के शरीर में आए चोट के निशान प्रथम दृष्टया दुर्घटना से होना प्रतीत हो रहा है
बहरहाल भुपदेवपुर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है कहीं हत्या तों कर रेलवे ट्रैक पर फेंका तों नहीं गया ?