किसान पुत्र मनीष पटेल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए बधाई
पी एस सी 2018 की सफल प्रतिभा-मनीष पटेल
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2018 में सफलता दर्ज करने वाले मनीष पटेल ने 116 वें रैंक और ओ बी सी कैटेगरी में 54 वाँ रैंक हासिल किया है।
खरसिया विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नावापारा पूर्व पोस्ट कछार जिला रायगढ़ निवासी कृषक बालकुमार पटेल के दो बेटी एक पुत्र में मझला सुपुत्र मनीष की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई है। अपनी पूर्व माध्यमिक शिक्षा आपने ग्राम किरितमाल में सपन्न कर 09वी से 12की पढाई संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनेसर जयरामनगर से मनीष ने 12 वीं की परीक्षा स्कूल टॉपर के रूप में उत्तीर्ण किया।
ओ पी जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पूंजीपथरा रायगढ़ से आपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी ई किया है। वे अपने कॉलेज में थ्रू आउट टॉपर रहे हैं।
गेट क्वालिफाइड होने के उपरांत दो बार पटवारी परीक्षा में प्रतीक्षा सूची मे नाम रहा, अभी कुछ दिनों पहले ही आपका चयन डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में छत्तीसगढ़ पॉवर होल्डिंग कंपनी में हुआ है। सिविल सेवा सर्विस की जुनून दो बार असफल होने के उपरांत भी आपको यह सफलता लगातार कई वर्षों के प्रयास के बाद ही हासिल हो पाया। लेकिन आपने असफलताओं से कभी निराश न होते हुए अपना प्रयास जारी रखा और इस वर्ष पहली बार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए साक्षात्कार में 116 वें रैंक के साथ यह सफलता अर्जित की।
मनीष पटेल को
खरसिया विधायक उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्ति ने बधाई शुभकामनाएं दे उज्वल भविष्य की कामना किए। हमें आशा है कि आपके संघर्ष से क्षेत्र के युवा प्रेरित होंगे और जीवन में एक नया मुकाम हासिल करेंगे।