SDM ने दो टूक कहे…सरकार के गाइड लाईन के अनुरूप ही क्षेत्रवासी होली मनाएं …
होली त्योहार को लेकर पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में रखी गई शांति समिति की बैठक SDM ने शांति पूर्वक होली मनाने की अपील
पी डब्लू डी रेस्ट हाउस खरसिया में होली त्यौहार में शांति पूर्वक तथा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण रूप से मनाए जाने हेतु पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक आहूत की गई ,
जिसमें गिरीश राम टेके अनुविभागिय अधिकारी राजस्व खरसिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी सुनील शर्मा,पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ,चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम,मेहत्तर उरांव अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया ,कृष्ण कुमार पटैल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया, मनोज गबेल अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण, रणधीर शर्मा अध्यक्ष नगर कांग्रेस ,अभय मोहन्ती ,गोपाल शर्मा, राम शर्मा, हितेन्द्र मोदी नगर के सभी जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,समाज प्रमुख,
व्यापारी वर्ग, पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही
बैठक में चर्चा के दौरान एसडीएम खरसिया ने स्पष्ट कहे कि कोरोना संक्रमण जिस तरह तेजी से फैल रहा है उससे बचने मास्क का उपयोग करें
साथ ही साथ होली पर्व शांति पूर्व मनाने की सभी से अपील की।
खरसिया थाना प्रभारी ने सुम्मत राम साहु कहे कि पुलिस पूरी मुश्तैदी के साथ आप सभी के सहयोग हेतु तैनात है। सभी क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी। त्योहार पूरी तरह से शांति पूर्वक मनाएं। हम आप सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हैं। कोरोना के पुनः बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही होली खेले….