
रायगढ़ जिले का होगा अपना क्लोथिंग ब्रांड,टेक्सटाइल यूनिट स्थापना का चल रहा काम,यूनिफार्म व विभिन्न क्लोथिंग आइटम्स किये जायेंगे तैयार
कलेक्टर सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
जिले के उद्योगों के साथ स्थानीय मांग अनुसार होगी आपूर्ति
रायगढ़-कलेक्टर भीम सिंह ने आज शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टेक्सटाइल यूनिट में कार्य हेतु सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं एवं छात्राओं से चर्चा की। कलेक्टर सिंह ने प्रशिक्षणरत छात्राओं एवं महिलाओं को जल्द ट्रेनिंग पूर्ण कर कार्य में दक्षता लाने के लिए कहा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर के औद्योगिक संस्थानों में सिले कपड़ो की मांग है। जिसकी पूर्ति वे अन्य राज्यों से कर रहे है। उनकी मांग को हमें स्थानीय स्तर पूरी करना है, जिससे आपको रोजगार भी मिलेगा और आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल यूनिट से तैयार कपड़ों का अपना ब्रांड होगा। इसकी ऑनलाइन मार्केटिंग की भी व्यवस्था होगी।

कलेक्टर सिंह ने महिला प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण संस्थान को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लाईवलीहुड कालेज में स्थानांतरित करने की बात कही। जिस पर छात्राओं ने दूरी की समस्या बतायी। इस पर कलेक्टर सिंह ने छात्राओं को कहा कि आपके आने-जाने के लिए बस सुविधा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्थित जर्जर वर्कशॉप के मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि टेक्सटाईल्स सेंटर को आगामी समय में लाईवलीहुड की जगह आईटीआई में है स्थापित किया जा सके। इस मौके पर छात्राओं ने ट्रेनिंग के दौरान अपने द्वारा सिले कपड़ों को कलेक्टर सिंह को दिखाया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर जिले में आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टेक्सटाईल यूनिट की स्थापना की जा रही है। जिससे स्थानीय स्तर पर औद्योगिक कर्मचारियों के यूनिफार्म, स्कूली बच्चों व पुलिस के यूनिफार्म, मेडिकल व किचन एपरन तैयार किये जायेंगे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अभी 30 महिलाओं को आईटीआई में प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। वर्तमान में प्रोडक्शन यूनिट का सेटअप लाइवलीहुड कालेज में लगाया जा रहा है। साथ ही मशीनरी व रॉ मटेरियल सप्लाई के लिए प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया जारी है।




