छत्तीसगढ़

भंडारे के साथ हुआ 8 दिवसीय दत्तात्रेय जयंती महोत्सव का समापन

रायपुर – ब्रह्मपुरी, पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर मे जारी आठ दिवसीय दत्तात्रेय जयंती महोत्सव का समापन भोग भंडारा व गोपाल काला के साथ हो गया। दोपहर आचार्य पं. सुबोध पाण्डे, आचार्य पं. राजेश शर्मा, मुख्य पुजारी माधो प्रसाद पाठक सहित एकादश ब्रम्हाण को पूर्णतः सनातन परंपरा ब्राह्मण भोजन करवाया गया। भंडारा भोग प्रसादी में तीन हज़ार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
विगत आठ दिनों मे दस हज़ार श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन एवं जयंति महोत्सव का लाभ लिया। गोपाल काला उत्सव में नगर की एक दर्जन महिला भजन मंडलियो के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लेकर दत्त गुरु, श्याम प्रभु व भोलेनाथ के भजनो की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिससे भाव विभोर होकर युवाओं के साथ वृद्ध महिलाएँ भी भक्तिभाव से झूमने लगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल ने बताया कि गोपाल काला उत्सव की परंपरा सैकड़ों साल पूर्व समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगाने के लिए प्रारंभ की गई थी, इसलिए वहां आने वाली प्रत्येक महिला अपने घरों से अनेक खाद्य सामाग्री लेकर आती है, जिन्हें मिलाकर गोपाल काला का प्रसाद बनाया जाता है। इसे भोग लगाकर उपस्थित भक्तजनों को वितरित किया जाता है।
गोपाल काला के प्रसाद का विशेष महत्व होता है…
गोपाल काला का प्रसाद तीस प्रकार के खाद्य सामग्री को मिलाकर बनाया जाता है ,जिसे प्राप्त करने के लिए दूर-दूर से श्रध्दालु मंदिर पहुँचते है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल सहित छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल, अंजय शुक्ला, धर्मेश नामदेव,मनोज एस गोयल ,चेतन दंडवते,श्रीकांत दामले, महेश राम साहू, विनायक राव कांकडे, दिनेश फनसलकर, अनुजा दुबे, हेमा ताई बरवे, विजय दुबे, राहुल अग्रवाल, श्यामलि कुमरे ,सरला अवस्थी, दिलीप कालेले , मिथिला अग्रवाल, रामकली पांडेय, भागीरथी साहू, सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!