क्या जनता ने सवाल उठाने के लिए विधायक बनाया या समस्याओ के हल के लिए…स्थिति स्पष्ट करे पूंनम सोलंकी
स्थानीय विद्यायक प्रकाश नायक ने विधान सभा मे फ्लाइएस डम्प के मामले का सवाल उठाकर सत्ता पक्ष की बेबशी को उजागर किया है l इस सबंन्ध का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि वृहद उद्योगों द्वारा जल स्त्रोत के निकट अथवा कही भी फ्लाइएस डम्प किया जा रहा है यह जिले की बड़ी समस्या बन गई है । पिछले दिनों रायगढ जनरेशन द्वारा टीमरलगा के लात नाले के पास बड़े पैमाने पर फ्लाइएस डम्प किया गया । इस नाले का जल ग्रामीणजनों के जीवन के लिए उपयोगी है लेकिन उद्योग द्वारा आवश्यक नियम की अनदेखी की गई । उक्त उद्योग पर चंद रुपयों का अर्थदंड लगाकर मानव जीवन के साथ मजाक किया गया । विधायक ने विधान सभा मे सवाल उठाकर यह माना कि जिले में बड़े पैमाने पर फ्लाइएस डम्प हो रहा है और उनकी सरकार इसे रोक पाने में पूर्णतया असफल रही है । क्या स्थानीय प्रशासन विधायक की नही सुन रहा क्या इसलिये उंन्हे अपनी पीड़ा विधानसभा में बतानी पड़ रही है । आम जनता ने समस्याओ के हल के लिए विधायक बनाया है न कि समस्याओ को विधानसभा में उठाने के लिए विधायक बनाया गया है । यदि विधायक में हिम्म्मत है तो ऐसे प्रदूषण कारी उद्योगों का नाम सार्वजनिक कर उनके सामने धरने में बैठे और तालाबंदी की मांग करे प्रदूषण की समस्या केवल कागजी दावों से दूर नही हो सकती है । नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का उपयोग जन समस्याओं को दूर करने के लिये किया जाता है ।
उंन्होने याद दिलाया की पूर्व में भी प्रदूषण मापी यंत्र लगाकर प्रदूषण दूर करने की झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया जबकि प्रदूषण मापी यंत्र से केवल प्रदूषण नापा जा सकता है इससे प्रदूषण दूर नही किया जा सकता ।