छत्तीसगढ़रायगढ़

आरसीए कप सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जावेद मेमोरियल ने गुरुकुल क्रिकेट अकादमी को 21 रनों से हराया…

रायगढ़।
Advertisement
रायगढ़ क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आरसीए कप सीजन वन ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में आज से शूरु हुआ है। यह प्रतियोगिता त्रिकोणीय सीरीज के प्रारूप में खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले की नामचीन क्रिकेट अकादमी रायगढ़ क्रिकेट अकादमी, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी और जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने भाग लिया है। आज इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश शर्मा एवं स्टेडियम प्रभारी विजय चौहान के कर कमलों से हुआ।

उद्घाटन मैच गुरुकुल क्रिकेट आकादमी एवं जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर जावेद मेमोरियल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और गुरुकुल को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जावेद मेमोरियल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य गुरुकुल के सामने रखा। जावेद मेमोरियल की ओर से रवि सिंह के 36 और अंशुल सिंह ने 36 रनों की तुफानी पारी खेली। गुरुकुल अकादमी की ओर से महेश दधिची ने शानदार तीन विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट की पूरी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई और जावेद मेमोरियल के सामने उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। गुरुकुल की पूरी टीम 137 रन पर आल आउट हो गयी। इस प्रकार 21 रनों से जावेद मेमोरियल ने प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की।

विदित हो कि बीड़पारा निवासी स्व. जावेद खान का रायगढ़ क्रिकेट जगत में अहम योगदान रहा है। गत 18 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया। जावेद खान का निधन क्रिकेटरों के लिए अपूरणीय क्षति हैं। चूंकि स्व. जावेद खान के जीवन में क्रिकेट का अलग ही महत्व था। वे दिल से क्रिकेट को जीते थे। अपने जीवन काल में उन्होंने खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया है। क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी देखते ही बनती थी। उनके चाहने वालों एवं उनके साथी खिलाड़ियों ने उनके नाम को यादगार बनाने के लिए जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ओपन किया है जहां रायगढ़ स्टेडियम में शहर के वरिष्ठ खिलाड़ीयों के सानिध्य में बच्चों को ड्यूज क्रिकेट का गुर सिखाया जाता है। बता दें कि यह प्रतियोगिता जावेद मेमोरियल का पहला प्रतियोगिता है। आज गुरुकुल पर पहली जीत से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है। खिलाड़ियों ने ये जीत स्व. जावेद खान को याद कर उन्हें समर्पित किया है।

आरसीए कप सीजन का दूसरा मुकाबला 12 मई 2022 को प्रातः 6:00 बजे रायगढ़ क्रिकेट अकादमी और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के मध्य रायगढ़ स्टेडियम में खेला जाएगा। आयोजकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने व मैच का आनंद लेने के लिए दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में रायगढ़ स्टेडियम पहुंचने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!