
वृंदावन से लौट रहे 45 वर्षीय प्रमोद पटेल की लाश माण्ड नदी में खरसिया पुलिस ने परिजनों को दी सूचना खरसिया- बुधवार को खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरीपाली के पास माण्ड नदी में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। काँधे में रखे बैग से शिनाख्त हुआ कि वे ओड़िसा बरगढ़ के निवासी होना पाए।टीआई एसआर साहू ने बताया कि मृतक के पास मिले बैग से मिले डायरी में मृतक के परिजनों का मोबाइल नम्बर था जिसमें बात किए जाने पर प्रमोद पटेल होने की पुष्टि हुई । मृतक प्रमोद पटेल उम्र 44 वर्ष उड़ीसा के बरगढ़ निवासी हैं। वहीं परिजनों से संपर्क करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि वह मथुरा वृंदावन गए हुए थे और वापस लौटने के लिए निकले थे। किन परिस्थितियों पर ऐसा घटनाक्रम हुआ यह कह पाना कठिन है।