
शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर रहे 10 शराबियों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
सभी पर की गई विधिवत कार्यवाही
इस संबंध में आज 6 जुलाई को कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धांगर डीपा चौक के पास अमित जांगडे, माल धक्का पुलिया के पास अनिल साहू, जैकी महंत, रामपुर मेन रोड के पास भुखाऊ सतनामी, बडपारा देशी भट्टी के पास अचल आनंद पांडेय, बडपारा भट्टी के पास राजकुमार यादव, रामपुर मेन रोड के पास लक्ष्मी यादव, बडपारा शराब भट्ठी के पास नवीश डेनियल, रामभाठा शराब भट्ठी के पास मुस्ताक खान तथा रामपुर बेरियर के पास संजय यादव, उक्त सभी सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करते पाए गए।
शराबियों पर धारा 36 च 1 LCG की कार्यवाही की गई, तथा मामले को विवेचना में लिया गया है।



