खरसिया।खरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रायगढ़ पुसौर एवं खरसिया ब्लाक के समस्त सेवानिवृत शिक्षकों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
वर्षों पूर्व शहीद नंदकुमार पटेल ने अपने विधानसभा के समस्त सेवानिवृत शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत अपने मंत्रित्व कार्यकाल में की थी
जिसे अब उनके छोटे सुपुत्र खरसिया विधायक, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायगढ़ खरसिया एवं पुसौर द्वारा सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पुसौर ब्लाक के ग्राम जतरी में सुबह 10 बजे, रायगढ़ ब्लाक के नंदेली में दोपहर 12बजे तथा खरसिया ब्लाक का कार्यक्रम मदनपुर कांग्रेस कार्यालय के पास दोपहर 04 बजे सम्पन्न होगा।