मरीजों की जांच नेत्र विशेषज्ञ ड्रॉक्टर आर.के. अग्रवाल द्वारा की गई। 71 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया । 50 मरीज़ों की नेत्र जांच कर उनकी आवश्यकता नुसार चश्मा बनवा कर अगले शिविर के दौरान प्रदाय किया जायेगा। 33 मरीजों को नेत्र जांच कर नेत्र संबधी दवाई दी गई। जांच के दौरान 32 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले ऐसे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सको से उचित परामर्श लेने हेतु सलाह दी गई।अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ के तत्वाधान में अगला नेत्र शिविर 24 सितंबर 2023 को आयोजित होगा ।यह बताना लाजमी होगा कि 2014 तक 12498 लोगो को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन का लाभ मिला ।