
रायगढ़ – दिनांक 05.03.2021 को थाना कोसीर में युवती अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03.03.2021 की रात करीब 11:00 घर गांव का ओम प्रकाश बंजारे एवं सनतनदास दरवाजा को धकेलकर घर में घुस आये और बाहर आओ बात करना है बोले । तब युवती उनको डांट फटकार कर घर से जाने के लिये बोली जिस पर ओमप्रकाश युवती का हाथ पकड़कर खींचने लगा तो ओमप्रकाश गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गया और छेडछाड कर बेइज्जत करूंगा कहने लगा । युवती अपने पिता को बताई, तब घरवाले उन्हें पकड़ने दौड़ाये तो दोनों भाग गये । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी 1-ओमप्रकाश बंजारे पिता रामगिलास बंजारे 27 साल 2- संतन दास महंत पिता मनबोध महंत उम्र 19 साल दोनों निवासी थानाक्षेत्र कोसीर के विरूद्ध अप.क्र. 51/2021 धारा 354,456,506,34 भादवि दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।




