
भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुपदेवपुर स्टेशन और राबर्टसन स्टेशन के मध्य नहरपाली और दर्रामुड़ा फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। भूपदेवपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी उत्तम साहू से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शरीर ट्रेन से टकराने के बाद शव छत विक्षत हो गया है। जिससे उसकी शिनाख्ती अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर का गर्दन से नीचे और कमर से ऊपर का हिस्सा ही सही सलामत है। सिर चेहरा व पैर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। जिस वजह से मृतक की शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है।

सांकेतिक तस्वीर
अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष का होगा और उनके शरीर में जो कपड़े मिले हैं वह भी फटे पुराने हैं जिससे प्रतीत हो रहा मांग जांच कर खाने का होना प्रतीत हो रहा है।




