छत्तीसगढ़रायगढ़

शिक्षा सत्र से पहले स्कूलों में पहुंचे किताबें और गणवेश- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

केलो संरक्षण अभियान के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जल्द लगेगा रोजगार मेला, कलेक्टर ने कहा शुरू करें तैयारी
अवैध फ्लाईऐश परिवहन के साथ ओव्हर लोडिंग व ओव्हर स्पीडिंग पर कार्यवाही जारी रखने के दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़ । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है, उससे पहले सभी स्कूलों में किताबें और गणवेश पहुंच जाए यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने स्कूलों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने स्कूलों के बाउंड्रीवॉल की भी पेंटिंग के निर्देश दिए। इसी के साथ छात्रावासों में भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने छात्रावासों के नियमित निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया, साथ ही जिन बालिका छात्रावासों में सोलर लाइट का काम चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए कहा।

कलेक्टर सिन्हा ने बैठक के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारियों की कार्यालय से अनुपस्थिति के कारण तहसील कार्यालयों में आने वाले लोगों के काम प्रभावित नहीं होने चाहिए। इसके लिए उन्होंने जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और सभी प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने फ्लाई ऐश के अवैध परिवहन को लेकर लगातार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पर्यावरण विभाग के साथ खनिज, पुलिस और परिवहन अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग पर भी कार्यवाही करते रहें।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने हाट-बाजार क्लिनिक के नियमित संचालन के निर्देश दिए। विभिन्न अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी उन्होंने अपडेट लिया। सभी निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा। वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नए निर्माणों में अनिवार्य रूप से वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

केलो के संरक्षण पर चल रहे कार्य की हुई समीक्षा
उन्होंने केलो नदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए किये जा रहे कार्यों में नदी और नरवा संवर्धन के कार्यों को को शीघ्रता से पूरा करते चलने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर चल रहे तालाब गहरीकरण के कार्यों को भी जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही बारिश के पूर्व शहरी इलाकों में नदी की साफ-सफाई कर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जल्द लगेगा रोजगार मेला
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिला रोजगार अधिकारी को जल्द ही जिले में अगला रोजगार मेला लगाने की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले बार की तुलना में अधिक संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास करना है। इसके लिए सभी उद्योगों से वेकेंसी लेने के लिए कहा। जिससे मेले में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।

वृहत वृक्षारोपण अभियान, कलेक्टर ने की समीक्षा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस मानसून जिले में होने वाले वृहत वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को चिन्हांकित भूमि पर वृक्षारोपण के लिए सारी तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही वन तथा उद्यानिकी विभाग को पौधे उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में इस मानसून बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें केलो नदी के तट पर भी करीब 50 एकड़ में पौधे रोपे जायेंगे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!