छत्तीसगढ़

साहू समाज द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरूकता महाअभियान- डिग्रीलाल        

साहू समाज द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरूकता महाअभियान- डिग्रीलाल

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के आहवान पर व प्रदेश साहू संघ कार्यकारीअध्यक्ष शांतनु साहू , महेश साहू जी के निर्देशानुसार जिला साहू संघ रायगढ़ के अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू के नेतृत्व में कोरोना काल महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जिला रायगढ़ ,सभी ग्रामीण ,परिक्षेत्र, नगर , तहसील में जन जागरण अभियान 26 मई से 31 मई तक चलाया गया ।

इस महाअभियान का उद्देश्य सामाजिक बंधुओं एवं ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए बढ़ावा देना व जनमानस को जागरूक करना , साहू समाज के पदाधिकारियों व महिलाओं , बहनों इस जनजागरण महाअभियान को गली , मोहल्लों , चौक , चौराहो पर जिला प्रशासन व शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए —

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी मास्क लगाओ-जीवन बचाओ के साथ वैक्सीन लगवाओ – जीवन बचाओ ।

समाज ने ठाना है , कोरोना को भगाना है ।

न डरना है , ना डरना है , वैक्सीन जरूर लगवाना है ।

इस नारों के साथ महिलायें व सामाजिक पदाधिकारी कलश, पोस्टर , पाम्पलेट , लेकर जन जागरण रैली के माध्यम से जागरूक किये, ताकि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो मे भ्रम व अफवाहों को जन जागरण अभियान रैली के माध्यम से दूर किया जा सके ।

इस महाअभियान में महिलाओं का विशेष योगदान रहा हमारी माताएं , बहने सक्रिय रही ।इस टीकाकरण महाअभियान जनजागरण में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष – महेश साहू , प्रदेश म. उपाध्यक्ष – श्रीमती त्रिवेणी साहू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती उमा साव, जिलाध्यक्ष – डिग्रीलाल साहू , कार्यकारी अध्यक्ष – रामगोपाल साहू , जिला संगठन मंत्री – कृष्णकुमार साहू , रमेश साहू , संजय साहू , बसंत साहू , महिपाल साहू , जिला उपाध्यक्ष – साहेब राम साहू , श्रीमती चंद्रकांती साव , जिला न्याय प्रकोष्ठ अध्यक्ष – लालाराम साहू , जिला व्यपारी प्रकोष्ठ – जगदीश प्रसाद साहू , अध्यक्ष – नेतराम साहू ( जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ ) , जिला सलाहकार – चतुर्भुज साव , तुलाराम साहू व मोहन लाल साहू , श्रीमती सुनीता साहू , तहसील अध्यक्ष – युवराज साहू ( रायगढ़ ) , गंगाधर साहू ( घरघोड़ा ) , बरत राम साहू ( सारंगढ़ ) , प्रेमलाल साहू ( तमनार ) , साधराम साहू ( खरसिया ) , बचछ साहू ( पुसौर ) , छवि लाल साहू ( बरमकेला ) , भरत लाल साहू ( धरमजयगढ़ ) , नगर अध्यक्ष – ओम साहू ( रायगढ़ ) , कार्य० अध्यक्ष – महेश साव ( रायगढ़ ) , बालकृष्ण साहू ( किरोड़ीमल नगर) , शिवचरण साहू ( सारंगढ़ ) , मनोरथ पुरसेठ ( घरघोड़ा ) , नगर महिला प्र० अध्यक्ष – रश्मि साहू , नगर उपाध्यक्ष – सालिकराम साहू , पवन साहू , कमला साहू , नगर सचिव – टीकाराम साहू , श्रीमती लछमी साहू के अलावा जिला , तहसील , नगर , परिछेत्र , ग्रामीण के समस्त पदाधिकारी गण व सामाजिक गणमान्य बंधुओं का विशेष योगदान रहा ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!