जोबी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं द्वारा चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता अभियान
रायगढ़ । वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए
जोबी-बर्रा के शहीद वीरनारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अर्चना आसटकर एवं कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार थवाईत के मार्गदर्शन में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी सेवाभावी छात्र-छात्राओं द्वारा निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से जहां स्वयं मास्क लगाकर एवं लोगों को कोरोना के बचाव संबंधी तथा वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाहों को ध्यान न देते हुए सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने संबंधी स्लोगन लिखकर प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
गांव में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की यह छात्र-छात्राएं विभिन्न संचार माध्यमों से लोगों को जागरूक करते हुए अपील कर रहे हैं कि वर्तमान समय को देखते हुए मास्क लगाए एवं स्वयं को कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु सुरक्षित रखें आज पूरे देश में जिस तरह से कोविड-19 के संक्रमण ने देश की रफ्तार रोक दी है तो वही आज लोग घरों के अंदर रह कर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं ।
तथा हमें संक्रमण की भयावहता को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है और निरंतर हम अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें इस कड़ी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी निरंतर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। बरगढ़ खोला वनांचल क्षेत्र के एनएसएस स्वयंसेवकों की इस सक्रिय जागरूकता अभियान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बधाई दिया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में रासेयो की भूमिका प्रत्येक क्षेत्र में है और हमारे स्वयंसेवक इसे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।