छत्तीसगढ़
लिफ्ट के बहाने बालिका से छेड़खानी,आरोपी पर बरमकेला थाने में दर्ज अपराध…
रायगढ़। कल दिनांक 20.07.2022 को थाना बरमकेला में 15 वर्षीय बालिका के पिता, बालिका के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताये कि दिनांक 20/07/2022 को बालिका स्कूल जाने के लिये निकली थी जिसे रास्ते से बेंद्रापारा का लड़का स्कूल तक बाइक में छोड़ दूंगा कहकर जबरजस्ती मोटर सायकल में बिठाकर देवदरहा की ओर से ले गया । बालिका युवक को स्कूल छोड दो कहकर रोने लगी जिसे युवक डराया और गंदी नियत से शरीर को छुने लगा । बालिका के चिल्लाने, शोर मचाने पर युवक किसी को घटना नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ दिया। बालिका अपनी सहेली का सायकल लेकर घर पहुंची और घटना वृत्तांत सुनाई, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 354 IPC 8, 12 Pocso Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके घर दबिश दिया गया जो फरार है ।