छत्तीसगढ़

लोग लापरवाही कर रहे इसलिए लगातार बढ़ रहे केस,10 दिन में 994 लोग हुए संक्रमित…


दुर्ग जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

दुर्ग में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के ही बाहर व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं। इसके चलते जिले में केस बढ़ते जा रहे हैं। दुर्ग जिले में शुक्रवार 7 जनवरी को मात्र 2800 टेस्ट में 290 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते केस को देखते हुए टेस्ट और वैक्सीनेशन दोनों को बढ़ाने पर जोर दिया है।दुर्ग जिले के लिए जारी मेडिकल बुलेटिन की बात करें तो पिछले तीन दिनों से 200-300 के बीच कोरोना संक्रमित रोज मिल रहे हैं। 5 जनवरी को यहां 2799 टेस्ट में 196 पॉजिटिव केस सामने आए। यह कोरोना की दूसरी लहर के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंचा है। इसके बाद तो यह आंकड़ा बढ़ता ही गया। 6 जनवरी को 3467 टेस्ट में 293 केस तो वहीं 7 जनवरी को 2800 टेस्ट में 290 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं।जिले का पॉजिटिविटी रेट दिन पर दिन बढ़ने से कलेक्टर दुर्ग एसएन भुरे ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए कई पाबंदियां लगा दी हैं। इसके बाद भी लोग पांबंदियों का पालन नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। कलेक्टर का कहना है कि शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन और शतप्रतिशत कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचा सकता है।इन क्षेत्रों से अधिक आ रहे केस सबसे अधिक कोरोना संक्रमित केस एसीसी कॉलोनी जामुल, शिवाजी नगर कोहका, शिवनाथ नगर भिलाई, बोरसी दुर्ग पंचशील नगर, एमआईजी सी पद्नाभपुर, सेक्टर-3, वार्ड-51 सुभाष चौक दुर्ग, आशीष नगर रिसाली, तालपुरी, धनोरा दुर्ग, रिसाली सेक्टर, सेक्टर-10, आमदी नगर हुडको, नेहरू नगर भिलाई, गिरधारी नगर दुर्ग, कातुलबोड़ दुर्ग, स्मृतिनगर भिलाई, चरौदा बीएमवाई, हुडको वेस्ट, आयुष क्लिनिक सेंटर, चिखली खपरी, चौहान टाउन भिलाई, ऋषभ ग्रीन सिटी दुर्ग, कुबेर इन्क्लेव जुनवानी, चौहान टाउन, विश्व बैंक कॉलोनी, कैलाश नगर, वैशालीनगर नगर, मॉडल टाउन, मैत्री नगर रिसाली, रूआबांधा, सेक्टर-7, मैत्री विहार कोहका, सिंधी कॉलोनी दुर्ग, हरनाबांधा, इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी और शांतिनगर आदि इलाकों में मिल रहे हैं।पिछले 10 में 994 मरीज मिले

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!