विद्युत प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से नौ गौ वंश की हुई मौत…
विद्युत प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से नौ गौ वंश की हुई मौत…
रायगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बालमगोड़ा में नाला के किनारे महुआ पेड़ के पास विद्युत प्रवाहित बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरने होने से ग्राम के 09 मवेशी संपर्क में आने के कारण काल कलवित हो गए । बुधवार 12 मई को अलसुबह 07:30 बजे गांव के लोगों ने खेत कि ओर एक साथ नौ मवेशियों को जमीन पर मृत पड़े हुए देखते खौफज़दा हो गए घटनाक्रम की बातें दावानल की तरह क्षेत्र में फैल गया। बिजली करंट से मृत हुए गोधन में 3 बछिया 5 गाय एवं एक बैल शामिल हैं। ग्राम के युवा दुर्गेश साहू ने बताया कि बालमगोड़ा नाला के पास उक्त घटना घटित हुई । ग्राम पंचायत के माध्यम से बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई एवं विभागीय कर्मचारी आकर उक्त स्थल का मौका निरीक्षण भी किए हैं तथा पंचनामा बनाकर रिपोर्ट ले गए हैं। जिन किसानों के मवेशी बिजली करंट की तार में चपेट में आने से मरे हैं उसमें कृपाराम साव, पंचराम सिदार, हजारू सिदार मंगल सिदार, मनबोध सिदार, देवलाल यादव एवं बाबूलाल यादव के मवेशी शामिल हैं।ग्रामीणों ने मृत मवेशियों के मालिकों को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग शासन से की है। ग्राम में एक साथ इतने मवेशियों के मौत से दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग इस बात के लिए शुक्र मना रहे थे कि उक्त बिजली तार की चपेट में कोई आदमी नहीं आया और किसी प्रकार लोगों के जान की क्षति नहीं हुई। रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने गहरा शोक प्रकट किए…
जन धन की हानि सजगता से रोकने का रहे प्रयास …
मौसम का मिज़ाज कुछ दिनों से बदला हुआ है, क्षेत्र में तेज हवा और बारिश हो रहा है जिससे तार टूटने का सिलसिला बढ़ सा गया है। ऐसा ही घटनाक्रम आज अल सुबह बालमगोड़ में घटित हो गया। अपने आस-पास सुबह निकलते हो तों सावधानी बरते कहीं विद्युत लाईन के तार टूटा तो नहीं है सुनिश्चित कर ले। जानकारी हो तो तत्काल अपने नजदीकी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अवगत कर दे जिससे जन और धन की हानि होने से समय रहते रोका जा सके