छत्तीसगढ़रायगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन…

नन्देली-हर गांव के हर गरीब व्यक्ति, या यूं कहें की समाज के अंत्योदय तक, शहर की झुग्गी झोपड़ी से लेकर उन सभी जरूरतमंदों तक, सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे हर व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी और उसके साथ समस्त विभागों का अमला अपने-अपने विभागों की जानकारी और उनके द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं को लेकर हर ग्राम पंचायत के विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित रहे, प्रधानमंत्री मोदी की विकसित यात्रा संकल्प का उद्देश्य 1947 तक सभी को समृद्ध बनाना है, इसके लिए हमें काम करना है, और ऐसा हमें मिजाज भी रखना है, कि हम सब कुछ अच्छा ही करेंगे, और देश को अच्छा बनाएंग, और अच्छे वातावरण बनाने के संकल्प हम लेकर आगे बढ़ेंगे,

इस विकसित संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में लगाए गए शिविरों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंदेली के द्वारा बड़े अंतरमुडा़, रानीगुढ़ा, बायंग, बनसिंया, तरकेला, सांगीतराई, नन्देली, पटेलपाली के शिविरों में अपना स्टाल लगाकर निःशुल्क में रजिस्ट्रेशन कर सिकल सेल, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, टीवी इत्यादि की जांच कर इसकी दवाई निशुल्क वितरित की गई, इसके अलावा जरूरतमदों को आयुष्मान कार्ड का भी निर्माण किया गया ।

उक्त कायर्क्रमों में पयर्वेक्षक लालकुमार पटेल के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई, इसके अलावा उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ, जीवन के दो सवोर्त्तम वरदान है, संसार के सारे कायर् स्वास्थ्य पर निभर्र है, कोई भी काम के करने में किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो और मन में उस काम को करने के प्रति उत्साह बना रहे, मन प्रसन्न रहे और मुख पर आशा की झलक हो, यही शरीर के स्वाभाविक स्वास्थ्य की पहचान है दैनिक, मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से अच्छे होने की स्थिति को ही अच्छा स्वास्थ्य कहते हैं । आयुष्मान आरोग्य मंदिर नन्देली के अंतगर्त आने वाले ग्राम पंचायतों में आयोजित सभी विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडावी के निदेर्शन में लोईंग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी हितेश जायसवाल के कुशल नेतृत्व में, विकास खण्ड कायर्क्रम अधिकारी बैभव डियोडिया एवं बीईटीओ पुरंजन पटेल के हमराह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नन्देली के सेक्टर प्रभारी ग्रामीण चिकित्सक डाॅं यमुना पटेल के साथ नन्देली से हरेन्द्र बंजारे, सुक्रिता मनहर, बायंग से खुशबु चन्द्राकर, कोतरा से लक्ष्मी साहू, ओमकुमारी पटेल, सुकांति चैधरी, तरकेला से उमेश पटेल, किरण यादव, मीनू साहू, ननसियाॅं से धनसिंह यादव, जेनिफर जोसेफ, सोनम श्रीवास्तव, पटेलपाली से असरीता एक्का के अलावा फामार्सिस्ट बेदप्रकाश पटेल, लेब टेक्निशियन पंकजकुमार पटेल, नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी चन्द्रशेखर साहू, पीएडीए विकास कुमार जायसवाल एवं चन्द्रमा सिदार, संबंधित क्षेत्र के बीसी उमिर्ला पटेल, एमटी निमर्लदास महंत, ललिता चैहान, सुधा सारथी, समस्त मितानिनों के साथ पुरूष पयर्वेक्षक लालकुमार पटेल, महिला पयर्वेक्षक अनिता बधेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!