प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा
सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
रायगढ़।प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 रविवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़ में किया जाएगा। परीक्षा में कुल 354 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ महेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक संचालक आदिवासी विकास रायगढ़ सुश्री आकांक्षा पटेल को पर्यवेक्षक तथा प्राचार्य सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़ को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त परीक्षा हेतु विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाईन अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-admission-Detail से जानकारी प्राप्त कर सकते है।