महापौर के अपील से सेवा देने समाजसेवीयो ने बढ़ाये अपने हाथ

महापौर के अपील से सेवा देने समाजसेवीयो ने बढ़ाये अपने हाथ

कोरोनटाईन सेंटर के ब्यक्तियो को मिल रहा सात्विक भोजन-जानकी काट्जू
रायगढ़ नगर निगम की महापौर ने कोरोना कॉल अंतर्गत लॉक डाउन अवधि में स्वयं घूम घूम कर जरूरतमंदों का सेवा कर ही रही है वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर लस्सी छाछ बिस्किट वितरित भी कर रही हैं साथ ही उन्होंने कोरोन टाईन सेंटर के व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी लगातार उनके द्वारा किया जा रहा है उन्होंने शहर के समाजसेवीयो से इस संकट के बेला में सामने आकर सहयोग करने की अपील की है वर्तमान में संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है लोग इलाज के लिए अस्पताल अस्पताल भटक रहे हैं प्रशासनिक सुविधा से अनभिज्ञ लोग परेशान भी हो रहे हैं ऐसे वक्त में यदि जरूरतमंदों को एक तिनका का भी सहारा मिल जाता है तो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है जिस तरह से महापौर ने कोरोनटाईन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों के लिए वर्तमान में भोजन आदि की व्यवस्था की है उनकी कार्यशैली और उम्दा सोच को देख प्रभावित होकर शहर के नामचीन समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल ने अपनी तरफ से कोरोनटाईन व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की, जानकर महापौर ने साधुवाद दिया है ।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि प्रतिदिन कोरोनटाईन सेंटर में सात्विक भोजन दिया जा रहा है अब शहर के समाज सेवी भी सामने आ रहे है यदि शहर के समाजसेवी इस तरह से आगे आए तो कोई भी व्यक्ति किसी समस्या से नहीं जुझेगा और हम इस कोरोना के जंग को आसानी से जीत जाएंगे।




