जिला परिक्रमा

लॉक डाउन के ओर बढ़ता खरसिया विधान सभा क्षेत्र के नगर,ग्राम

लॉक डाउन के ओर बढ़ता हुआ खरसिया विधान सभा क्षेत्र के नगर,ग्राम

आपको खरसिया थाना-कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के पिछले दिनों हुए घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए नाम गांव उन्हें अच्छा नहीं लगेगा इस लिए नहीं बता रहा हुं आप समझ लिजिएगा

कुछ ग्राम पंचायत के लाॅक डाउन के फोटो विडियो आने लगा लिखने की लालसा या लोगों को आगाह करने के मंशा घर से चल पड़ा विधान सभा क्षेत्र के विशिष्ट और अति विशिष्ट जनों के ग्राम पंचायत के ओर देख भौचक्का रह गया अति विशिष्ट जन के ग्राम पंचायत लाॅक डाउन परन्तु विशिष्ट लोगों के ग्राम पंचायत मे हो रहे चहल कदमी …. खैर

उपरोक्त ग्राम पंचायत का नाम न लिख जिम्मेदार का नाम हमसे सोशल मीडिया में लिखा गया।

दीपक तले अंधेरा

आजू-बाजू के ग्राम पंचायत के लाॅक डाउन का फायदा उनके ग्राम पंचायत के लोगों को भी हो परन्तु

उपरोक्त ग्राम पंचायत के रहवासी को नागवार गुजरा मोबाइल पर हमसे सम्पर्क कर बहुत ही मर्यादित भाषा में मर्मस्पर्शी शब्दों में कहाँ कि हम भी आपके आस-पास के फोटो विडियो देखे हैं जिसमें चहल-पहल हो रहा उदाहरण के तौर मवेशी बाजार बैठने वाले ग्राम पंचायत(नाम इस लिए नहीं कहीं यहाँ के अति विशिष्ट जनों नागवार लगे) को बताया परन्तु उपरोक्त सजन व्यक्ति से मै माफ़ी मांगते के अलवा और कोई रास्ता नहीं सुझा …. सत्य को कह रहे थे उन्हें महामारी के खतरों से आगाह नही उन्हें मुझसे माफ़ी के शब्द चाहते ऐसा प्रतीत हुआ दूसरा विशिष्ट और अति विशिष्ट से तुलना जो करना था… मै उनसे एक ही बात कहाँ हम सबको अपने-अपने स्तर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लाॅक डाउन आदेश निर्देश का पालन करना चाहिए राजनैतिक सोच न था न जनहित के मामलो में कभी रहेगा कहीं मेरी कलम से शब्दों के चयन पर चुके हुआ हो माफ़ करिएगा और आगे भी आगाह करते रहिएगा मैं अपने अपनों को सुधार की ओर लेकर चलना चाहता हुं , उन्होंने ने भी कहाँ कि जरुरत है मानव समाज के लिए लाॅक डाउन… माफ़ी मांग कर सही लाॅक डाउन में सहयोग तों मिलेंगे बहर-हाल …

लॉक डाउन एक आपातकालीन प्रोटोकॉल है।

आपातकालीन स्थिति में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा यह प्रतिबंध लगाया जाता है। जिस शहर को लॉकडाउन किया जाता है उस शहर में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता है।

वह स्वयं को घर में कैद कर लेता है। मात्र अति आवश्यक कार्य के लिए लोग घर सेे बाहर निकल सकते हैं। 2020 में कोरोनावायरस से बचाव के उद्देश्य से भारत सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया है।

नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार ने किया नगर के सुरक्षा में सेंधमारी कहें या चुक पाठकों पर छोड़ देते हैं …

लॉक डाउन में दीगर प्रदेश के ठहरे मुसाफ़िर… प्रशासन ने किया नगर के विवादों के लिए चर्चित लक्ष्मी लाॅज सील

गुरुवार की शाम खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके एवं एसडीओपी पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नगर में मार्च पास्ट निकाल कर शहर की शांति पूर्ण चल रहे लाॅक डाउन का निरीक्षण किया,साथ ही शहर में किसी प्रकार से वर्तमान परिस्थितियों में नियमों और निर्देशो के उल्लंघन की कोशिश करने वालों को एक संदेश भी दिया की

इस लाॅक डाउन के समय में किसी तरह की नियमों का उल्लंघन करने या कानून व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास करने वाले कितने भी रसूकदार हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रहा है इसी बीच कन्या भवन के सामने स्थित लक्ष्मी लाज को खुले पाए जाने पर

(ज़िंदगी मौत न बन जाए संभालों यारों, मुश्किल में है वतन बचा लो यारों)

जांच की गई तो लाॅज में बाहर प्रदेश से आए लोगो के ठहरे होने की जानकारी मिली जिसकी नियमानुसार लाज संचालक द्वारा पुलिस चौकी में कोई जानकारी भी नही दिया था,

इस पर एसडीएम एवं एसडीओपी की टीम ने लाज संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लाज को सील कर दिया और वहां ठहरे यात्रियों को चिकित्सकीय जांच हेतु सिविल अस्पताल भेजा गया खरसिया शहर मे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की इस कार्यवाही की लोग काफी सराहना कर रहे है।

जहाँ हो आवश्यकता वहाँ पहुँच रहा खरसिया प्रशासन,पुलिस

पुलिस,प्रशासन दिन रात परिश्रम कर रहा हैं सुरक्षित हो धर्म नगरी के रहवासी ज़रुरत मंदो को राशन रहवास और भोजन का व्यवस्था शासन प्रशासन,नगर, ग्राम के दानवीरों के सहयोग से…

आप अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो हाथों को सैनिटाइज करें और घरों पर रहे…

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!